Landslide Viral Video: इन दिनों पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है. इसके कई दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें पहाड़ के एक बड़े हिस्से को अचानक टूट कर सड़क पर आते देखा जा रहा है. इसके कारण राजमार्ग (Highway) बंद होने से स्थानीय लोगों सहित 40 यात्री वहीं फंस गए.


दरअसल समाचार एजेंसी एएनआई ने एक लैंडस्लाइड (Landslide) का वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया. इसके चलते आदि कैलाश मानसरोवर यात्रा (Adi Kailash Mansarovar Yatra) के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया.






लैंडस्लाइड के कारण फंसे यात्री


बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में नजंग ताम्बा गांव के पास तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड हो गया है. इसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. वहीं इस लैंडस्लाइड के कारण राजमार्ग बंद होने से  स्थानीय लोगों सहित 40 यात्री वहीं फंस गए हैं.


उत्तराखंड में लैंडस्लाइड


फिलहाल इस लैंडस्लाइड (Landslide) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें पहले तो राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) के ऊपर दिख रहे पहाड़ से पत्थरों को गिरते देखा जा रहा है. वहीं कुछ ही देर में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा, जिसमें बड़े-बड़े पत्थर एक साथ नीचे गिरते देखे जा रहे हैं. जिसे देख हर कोई सहम गया है.


इसे भी पढ़ेंः-
जेंटलमैन की तरह रहता है ये कुत्ता, आपको भी सिखा देगा गुड मैनर्स!, देखें Video


Viral Video: दुल्हन ने शादी में मारी ऐसी शानदार एंट्री, सब बस देखते रह गए