जाम में खड़ी गाड़ियों पर अचानक शुरू हुआ लैंडस्लाइड, देखिए इस हादसे का वीडियो
सोशल मीडिया पर कोलंबिया में हुए एक भयानक लैंडस्लाइड का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई डरा हुआ है. बता दें कि इस लैंडस्लाइड की चपेट में कई गाड़ियां आई हैं. देखिए वीडियो.
प्राकृतिक घटनाओं का कोई भी भरोसा नहीं होता है. देखते ही देखते अचानक भूकंप, सुनामी, लैंडस्लाइड जैसी प्राकृतिक घटनाएं घट जाती हैं. आपने देखा भी होगा कि इन प्राकृतिक घटनाओं की वजह से कितने लोगों की जान भी चली जाती है. लेकिन आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बारे में बताएंगें. दरअसल कोलंबिया में बहुत सारी गाड़ियां जाम में खड़ी थी और अचानक एक भयंकर लैंडस्लाइड आ जाता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखिए वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर जाम लगा हुआ है. इस जाम में कई गाड़ियां फंसी हुई हैं. इसी बीच अचानक वहां पर लैंडस्लाइड हो जाता है, जिसकी चपेट में कई सारी गाड़ियां आ जाती हैं. जानकारी के मुताबिक एक लैंडस्लाइड बीते शुक्रवार को पश्चिमी कोलंबिया में हुआ था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी,जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे. हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो उसी घटना का है या नहीं. लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि ये एक भयानक घटना थी, जिसकी चपेट में कई कार आई हैं.
The moment a large landslide occurred in Colombia on a highland travel route.pic.twitter.com/rwVFiBxYvn
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) January 13, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलंबिया के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में काफी बारिश हो रही है, जिससे बचाव अभियान में भी दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि लैंडस्लाइड का कारण क्या था. कोलंबिया के राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन इकाई ने बताया कि लैंडस्लाइड एक ऐसे पहाड़ी इलाके में आया है, जो क्विबो और मेडेलिन शहरों को जोड़ता है. उन्होंने बताया कि इस भयानक लैंडस्लाइड की वजह से पूरा हाईवे ब्लॉक हो गया है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें: रेलवे ने शेयर किया वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम-लैप्स वीडियो, वायरल हो रहा वीडियो