धरती पर मिला डायनासोर का 166 मिलियन साल पुराना फुटप्रिंट, जिसने देखा वो चौंक गया
Dinosaur Footprint: साल 2021 में तकरीबन 166 मिलियन वर्ष पुराने डायनासोर फुटप्रिंट की खोज हुई थी. जो की यॉर्कशायर में मिले अभी तक के सभी डायनासोर फुटप्रिंट में सबसे बड़ा है.
Shocking News: धरती पर इंसानों की उत्पत्ति से पहले डायनासोर रहा करते थे. कई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह साइज में काफी बड़े होते थे. जिनके जीवाश्म अक्सर वैज्ञानिकों को उनकी रिसर्च के दौरान मिलते रहते हैं. साल 2021 में वैज्ञानिकों को उत्तरी इंग्लैंड में रिसर्च के दौरान एक थेरोपोड फुटप्रिंट मिला था. जिसे लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है.
जानकारी के अनुसार वैज्ञानिकों और रिसर्चर की टीम ने अपनी स्टडी में रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डायनासोर फुटप्रिंट का जिक्र किया है. वैज्ञानिकों की इस रिसर्च में पाया गया है कि साल 2021 में मिला थेरोपोड फुटप्रिंट यॉर्कशायर में मिले अभी तक के सभी फुटप्रिंट में सबसे बड़ा है. एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि डायनासोर का यह फुटप्रिंट तकरीबन 3.3 फीट लम्बा है.
This is the largest theropod footprint EVER found in Yorkshire. Our paper describing this giant footprint is out today! 🦖
— Dr Dean Lomax (@Dean_R_Lomax) February 16, 2023
It was discovered by Rob Taylor and Marie Woods @MarieEWoods on the beach at Burniston Bay in 2021.
Artwork by James McKay. https://t.co/LH8TXjoMAr pic.twitter.com/qcBZAmi5aN
रिपोर्ट के अनुसार डायनासोर का यह फुटप्रिंट आज से तकरीबन 166 मिलियन वर्ष पुराना है. बता दें कि डायनासोर के इस विशाल फुटप्रिंट की खोज साल 2021 में बर्निस्टन बे में समुद्र तट पर रॉब टेलर और मैरी वुड्स ने की थी. फुटप्रिंट के साइज के अनुसार यह किसी विशालकाय मांसाहारी डायनासोर का है. फिलहाल इस फुटप्रिंट को आम लोगों के लिए रोटुंडा म्यूजियम में रखे जाने की संभावना है.
Features of the footprint seem to suggest this Megalosaurus-like theropod squatted down in the mud, before walking away to live another day. It’s fun to think this dinosaur may have been strolling along one lazy Sunday afternoon in the Jurassic.
— Dr Dean Lomax (@Dean_R_Lomax) February 16, 2023
Published in @GeolSoc. pic.twitter.com/whv5EPqXCj
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के एक जीवाश्म विज्ञानी डॉ डीन लोमैक्स ने इसका वीडियो शेयर कर बताया कि फुटप्रिंट एक विशालकाय शिकारी डायनासोर का हो सकता है. जो किचड़ में आराम करने के लिए रुका होगा. उनके अनुसार इस जीवाश्म फुटप्रिंट पर पूरी तरह से स्टडी होने के बाद इसे रोटुंडा म्यूजियम में आम लोगों के लिए रखा जाएगा.
https://t.co/HcZx6AsmzJ
— Dr Dean Lomax (@Dean_R_Lomax) February 16, 2023
Both dino-finders are seen here, Marie @MarieEWoods and Rob Taylor, co-authors of our new study.
It will go on display @ScarbsMuseums, hopefully later this year. pic.twitter.com/RWZFumZfie
यह भी पढ़ेंः Video: आपने देखा है पोते की नजर उतारने वाली दादी मां का ये वीडियो?