Shocking News: धरती पर इंसानों की उत्पत्ति से पहले डायनासोर रहा करते थे. कई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह साइज में काफी बड़े होते थे. जिनके जीवाश्म अक्सर वैज्ञानिकों को उनकी रिसर्च के दौरान मिलते रहते हैं. साल 2021 में वैज्ञानिकों को उत्तरी इंग्लैंड में रिसर्च के दौरान एक थेरोपोड फुटप्रिंट मिला था. जिसे लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है.


जानकारी के अनुसार वैज्ञानिकों और रिसर्चर की टीम ने अपनी स्टडी में रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डायनासोर फुटप्रिंट का जिक्र किया है. वैज्ञानिकों की इस रिसर्च में पाया गया है कि साल 2021 में मिला थेरोपोड फुटप्रिंट यॉर्कशायर में मिले अभी तक के सभी फुटप्रिंट में सबसे बड़ा है. एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि डायनासोर का यह फुटप्रिंट तकरीबन 3.3 फीट लम्बा है. 






रिपोर्ट के अनुसार डायनासोर का यह फुटप्रिंट आज से तकरीबन 166 मिलियन वर्ष पुराना है. बता दें कि डायनासोर के इस विशाल फुटप्रिंट की खोज साल 2021 में बर्निस्टन बे में समुद्र तट पर रॉब टेलर और मैरी वुड्स ने की थी. फुटप्रिंट के साइज के अनुसार यह किसी विशालकाय मांसाहारी डायनासोर का है. फिलहाल इस फुटप्रिंट को आम लोगों के लिए रोटुंडा म्यूजियम में रखे जाने की संभावना है.






मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के एक जीवाश्म विज्ञानी डॉ डीन लोमैक्स ने इसका वीडियो शेयर कर बताया कि फुटप्रिंट एक विशालकाय शिकारी डायनासोर का हो सकता है. जो किचड़ में आराम करने के लिए रुका होगा. उनके अनुसार इस जीवाश्म फुटप्रिंट पर पूरी तरह से स्टडी होने के बाद इसे रोटुंडा म्यूजियम में आम लोगों के लिए रखा जाएगा. 






यह भी पढ़ेंः Video: आपने देखा है पोते की नजर उतारने वाली दादी मां का ये वीडियो?