'घर पर रहकर बीवी को कब तक निहारोगे...' 90 घंटे काम करने की नसीहत देते हुए बोले L&T चेयरमैन, यूजर्स ने दिया जवाब
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी. इस बयान ने कर्मचारियों के वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर कई सवाल उठाए हैं और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
इंफोसिस के को-फाउंडर द्वारा 'हफ्ते में 70 घंटे काम करने' वाली टिप्पणी के बाद, अब लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन, एसएन सुब्रह्मण्यन का एक और बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने कर्मचारियों से हफ्ते में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया है, जिससे कई लोगों ने हैरानगी जताई है.
उनका यह बयान विशेष रूप से काम के घंटे और कार्य संतुलन को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद उत्पन्न कर रहा है. इस टिप्पणी ने एक बार फिर से ऑफिस में कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बहस को जन्म दिया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
यह भी पढ़ें: महंगा फोन नहीं खरीद पाया तो गुस्से में आकर छोड़ दी नौकरी, रेजिग्नेशन वाला मेल हो रहा वायरल
L&T Chairman #SNSubrahmanyan Sir, if your employees don't stare at their wives on Sundays.. Then somebody else will 🤣🤣 #LNT #90hours #lockdown #crazy pic.twitter.com/nLYz43JMgV
— Deepa (@deepasubash85) January 9, 2025
सोशल मीडिया पर यूजर्स की टिप्पणी
एक्स पर एक यूजर उत्कर्ष देवली ने लिखा कि 'दोस्तों, हमें हफ्ते में 100 घंटे काम करना होगा, लेकिन अपने सपनों को पूरा करने के लिए, न कि किसी और के सपनों के लिए. #snsubrahmanyan अगर आप चाहते हैं कि हम आपके जैसा 90 घंटे काम करें, तो हमें आपकी सैलरी भी दे दो. हम घर पर अपनी बीवियों को नहीं घूरते, हम खुद के लिए मेहनत करते हैं ताकि हम अपने स्तर को ऊपर ले जा सकें.'
एक्स पर ही दूसरे यूजर ने लिखा 'तो #snsubrahmanyan, आपके अनुसार जीवन क्या है? यकीनन आप वृद्धाश्रम में अपना जीवन समाप्त करेंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'अपने फ्री टाइम में आपके पास ढेर सारी गतिविधियां हैं जिनका आप आनंद ले सकते हैं, जैसे किताबें पढ़ना, फिल्में देखना, या व्यायाम करना, न कि सिर्फ अपनी पत्नी को घूरना.'
एक यूजर ने तो एक्स पर मजाक उड़ाने के अंदाज में लिखा कि 'L&T चेयरमैन #SNSubrahmanyan सर, अगर आपके कर्मचारी रविवार को अपनी पत्नियों को नहीं घूरेंगे, तो फिर कोई और घूरेगा.' एक यूजर ने लिखा कि 'यदि एलएंडटी में सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 वर्ष है तो #एसएनसुब्रमण्यन जो 64 वर्ष के हैं, अभी भी एलएंडटी के लिए काम क्यों कर रहे हैं...'
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में शख्स को मिली तालिबानी सजा, रेलवे कर्मचारी और TTE ने बेल्ट-जूतों से की पिटाई