Watch: 'ईश्वर करोड़ों में से किसी एक को ये आशीर्वाद देता है कि तेरे जैसा और कोई नहीं होगा, शायद मैं उनमें से एक'- Lata Mangeshkar का पुराना वीडियो वायरल
Viral Video: लता मंगेशकर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज और गानों की बाढ़ सी आ गई है. उनके फैंस उन्हें उनके गानों से याद कर रहे हैं
Watch Video: लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन लता मंगेशकर आज हमारे बीच नहीं हैं. रविवार 6 फरवरी को मल्टिपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से उनका निधन हो गया. स्वर कोकिल लता मंगेशकर पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. बीच में उनसे स्वास्थ्य में सुधार भी दिखा, लेकिन एक बार फिर से उनकी तबियत बिगड़ गई और आखिरकार उन्होंने इस संसार से मुंह मोड़ लिया. लता के जाने के बाद उनके कई सारे फैंस उनके गाने, उनके किस्से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उनकी एक फैन ने लता दीदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
लता मंगेशकर का पुराना वीडियो वायरल
वीडियो में लता एक कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों के सामने बाइट देती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में लता मंगेशकर कहती हैं, 'भगवान यूं तो हजारों करोड़ों लोग बनाते हैं, लेकिन एक ऐसा भी बनाता है, जो सबसे हटकर होता है और भगवान उस ये आशीर्वाद देता है कि जा तेरे जैसा कोई दूसरा नहीं होगा. शायद मैं उनमें से एक हूं.' लता मंगेशकर के जाने के बाद ऐसे अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. लता मंगेशकर ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में लगभग 30 हजार गाने गाए. भारत रत्न, पद्म श्री, पद्म भूषण से लेकर शायद ही ऐसा कोई पुरस्कार हो जो लता मंगेशकर को न मिला हो.
Rest in peace Nightingale of India🙏🏻😓 A big loss for music industry...
— Muskan Singh (@that_singh_girl) February 6, 2022
Her contribution to Indian music will be alive forever....🙇🏻♀️#LataMangeshkar #लता_मंगेशकर pic.twitter.com/M1SwYfs31I
दुनियाभर की हस्तियों ने दी लता को श्रद्धांजलि
लता मंगेशकर की ख्याति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी मौत की खबर फैलते ही देश दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी समेत देश की जानी मानी हस्तियां उनकी शव यात्रा में शामिल हुईं. वह लाखों लोगों की प्रेरणा का स्रोत थीं. देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा.
यह भी पढ़ें:
Watch: नदी पार करने के लिए कुत्ते और भैंस में लगी रेस, इस तरकीब से भैंस ने जीता मुकाबला
Watch: मोबाइल चलाते हुए मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक पर गिरा शख्स, CISF के जवान ने बचाई जान