Shocking Viral Video: वर्तमान समय में ज्यादातर घरों में सुख-सुविधाओं के जरूरी सामान मिल ही जाते हैं. ऐसे में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाले सामान का सही से इस्तेमाल नहीं करने पर वह काफी भयानक भी साबित हो सकते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स काफी सहम गए हैं. वीडियो में वॉशिंग मशीन में कपड़ों के साथ किसी मेटल के होने के कारण पूरी दुकान में ब्लास्ट होते नजर आ रहा है.


आमतौर पर हम अपने घरों में वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते समय काफी सावधानी बरतते हैं. अक्सर हम कपड़ों को धुलने के लिए उसे वॉशिंग में डालने से पहले उनकी जेबों को चेक करते हैं. जिससे की जेब सिक्के के होने पर वह उसे खराब भी कर सकता है. हाल ही में सामने आई वीडियो में हमें इस लापरवाही का नतीजा देखने को मिल रहा है. जिसे देख यूजर्स भविष्य में इस तरह की गलती को करने से बचने के लिए सबक ले रहे हैं.






लॉन्ड्री में धमाका


वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर कर यूजर्स को जागरुक किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को @OnlyBangersEth नाम के प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स लॉन्ड्री में अपने कपड़े धुलने के बाद वहां से बाहर आते देखा जा रहा है. जिसके बाद एक वॉशिंग मशीन जिसमें की कपड़े घुल रहे होते हैं. उसमें कपड़ों के साथ किसी मेटल के होने के कारण एक बड़ा धमाका हो जाता है.


वीडियो को मिले 6 मिलियन व्यूज


धमाके के कारण लॉन्ड्री स्टोर के शीशे के दरवाजों को टूटकर गिरते और फिर वॉशिंग मशीन को आग की लपटों से घिरते देखा जा रहा है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में 'किसी ने अपनी जेब चेक नहीं की' लिखा है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 6.4 मिलियन तकरीबन 64 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 70 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.


यह भी पढ़ेंः टेस्ला कॉइल पर खड़े होकर हजारों वोल्ट की बिजली से खेलते नजर आए शख्स, यूजर्स बोले मौत का तांडव