Fire Inside Earth: दुनिया भर में प्रकृति के तमाम अजीब रंग देखने को मिलते हैं. कहीं बारिश रुकने का नाम नहीं लेती तो कहीं लोग सूरज देखने के लिए तरस जाते हैं. आज हम आपको दुनिया की ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लगातार तीन सालों से धरती में आग जल रही है. सर्दी-बारिश का भी इस आग पर कोई असर नहीं है. ये जगह स्कॉटलैंड में स्थित है.


बताया जा रहा है कि यहां एक फुटबॉल फील्ड जितनी बड़ी जमीन पर पिछले 3 सालों से आग जल रही है. लोगों का कहना है कि इस आग से उठने वाले धुएं से लोगों की जान को खतरा है. शहर की नगरपालिका के अनुसार एक पुराने कोयले के खान की वजह से आग जमीन में लगी हुई है, जिससे लगातार धुआ निकल रहा है. मीडिया से बात करते हुए टैम पैटन नाम के एक शख्स ने बताया कि जमीन पर आग 3 सालों से जल रही है और अब इसे बुझाने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: Trending News: सात हाथियों की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर घुमाया सबका दिमाग, नहीं सुलझ रही ये पहेली


इसके साथ ही इस शख्स ने ये भी बताया कि ये आग इतनी भयानक है कि इसमें कोई भी मिनटों में पूरी तरह से भस्म हो सकता है. बताया जा रहा है कि जनवरी में तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है इसके बावजूद भी आग नहीं बुझती है.


टैम ने बताया कि गांव से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर जमीन है, जिसमें से लगातार धुआं निकल रहा है. उन्होंने बताया कि जमीन के अंदर आग से लाल पत्थर नजर आते हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे वो लावा हो. उन्होंने ये भी बताया कि जहां ठंड में आग पर कोई असर नहीं पड़ता वहीं गर्मी के दिनों में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है.


ये भी पढ़ें: Google Meet पर होगी शादी और Zomato से ऑर्डर होगा भोज, नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी वेडिंग