Trending Kilauea Volcano: हवाई द्वीप (Hawaii island) पांच ज्वालामुखी से मिलकर बना है. इन पांच ज्वालामुखी में से एक ज्वालामुखी किलाऊआ है. यह इस क्षेत्र के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक माना जाता है. किलाऊआ (Kilauea Volcano) से बहते हुए लावा की तेज धारा को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में चारों तरफ से काली ज्वालामुखीय मिट्टी को लिए इलाके से लावा की धारा को बहते हुए दिखाया गया है. ये लावा की धारा किसी नदी में बहते हुए पानी के सामान बहती हुई वीडियो में दिखाई देती है जो प्रकृति के एक विशेष और अदबुद्ध नजारे को उजागर करती है.
वीडियो देखें:
ट्विटर पर इस वीडियो को वंडर ऑफ साइंस (Wonder Of Science) द्वारा साझा किया गया है. एपिक लावा टूर्स (Epic Lava Tours) को क्रेडिट देते हुए एक कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि, "Incredible close up footage of a fast flowing river of lava rushing from Hawaii's Kilauea volcano."
लावा का विस्फोट
गौरतलब हो कि किलाउआ ज्वालामुखी की निगरानी मुख्य रूप से हवाई ज्वालामुखी वेधशाला (HVO) द्वारा की जाती है. किलाऊआ ज्वालामुखी का सबसे हालिया और जारी विस्फोट सितंबर 2021 में शुरू हुआ था. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के 25 जुलाई को जारी किए गए नए अपडेट के अनुसार किलाऊआ का शिखर विस्फोट पिछले 24 घंटों में जारी रहा है.
यूजर्स को पसंद आई लावा की नदी
एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को इतनी जल्दी 1.3 मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं. इंटरनेट यूजर्स इस भयानक, लेकिन अदबुद्ध लावा की नदी को देखकर खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे इस बात का दुख है कि मैं कभी भी लावा (Volcano Lava) को नहीं छू सकता...मैं सिर्फ इसे महसूस करना चाहता हूं"
ये भी पढ़ें:
Thailand: होटल के कमरे में हाथी ने किया महिला को जगाने का काम, देखिए कैसे
Viral Pillow Photo: तकिए को अपने साथ लेकर छुट्टी मनाने निकला एक पति, देखिए क्या है खास