Police Viral Video: देशभर में क्राइम (Crime) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिस (Police) प्रशासन के लिए बड़ा सिर दर्द बनता जा रहा है. ज्यादातर जगहों पर देखा जाता है कि अपराधी (Criminal) रात के समय अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. शहर के ज्यादातर हिस्सों को पुलिस के लिए कवर कर पाना मुश्किल होता है.


ऐसे में पुलिस ने क्राइम रेट कम करने के लिए एक जुगाड़ू तरीका अपना लिया है. जिससे रात के समय अपराधियों के मन में खौफ बना रह सके. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें रात के समय सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रही कार को देखा जा रहा है, जो अचानक से सामने दिखी पुलिस को देख अपनी स्पीड कम कर लेती है.






पुतले से डरा रही पुलिस


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया के ज्यादातर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में कार सवार शख्स सामने खड़ी पुलिस और उसकी कार को देख अपनी स्पीड कम कर लेता है. इस दौरान जब वह उनके सामने से होकर गुजरता है तो पता चलता है कि वह सिर्फ एक पुतला है.


वीडियो हुआ वायरल


इसे देख ज्यादातर यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं कुछ यूजर्स इसे पुलिस (Police) का सबसे बेहतरीन जुगाड़ (Jugaad) बता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इससे जहां सड़क किनारे स्पीड में चलने वालों की संख्या कम होगी, वहीं रात के समय होने वाले हादसों में भी कमी आएगी. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इससे अपराधियों (Criminal) के मन में भी खौफ बना रहेगा.


इसे भी पढ़ेंः
Shenkin goat: ब्रिटेन में रॉयल रेजीमेंट्स की Mascot होती हैं बकरियां, जीती हैं रॉयल लाइफ


Trending: हंसल मेहता ने अरबाज की फोटो शेयर कर रोजर फ़ेडरर को किया याद, अब हो रहे ट्रोल