लखनऊ कोर्ट में हुई पुलिस अफसर और वकील के बीच लड़ाई, वीडियो में देखिए कौन किस पर पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कानून के रक्षक कहे जाने वाले पुलिस अफसर और वकील दोनों आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं. वायरल इस वीडियो पर लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं.
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई देते रहते हैं. आजकल के दौर में कहीं पर भी कोई भी घटना होती है. तो वहां मौजूद लोग तुरंत उसे फोन में कैद कर लेते हैं और एक बार कोई सोशल मीडिया पर कुछ चीज आ जाए. तो फिर उसे वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगती. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कानून के रक्षक कहे जाने वाले पुलिस अफसर और वकील दोनों आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं.
लखनऊ कोर्ट में वकील-पुलिस में झड़प
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वकील और पुलिस के बीच जुबानी झड़प होती हुई दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो में एक वकील अपनी कार से कोर्ट में एंट्री करता हुआ दिखाई दे रहा है. वही वहां पर कुछ पुलिस वाले भी खड़े हुए दिखाई देते हैं. जिनमें एक पुलिस वाला वकील को कह रहा होता है आप आगे जाइए. लेकिन वकील की उस पुलिस अफसर के किसी साथी से बहस हो रही होती है. वीडियो में वह उसे गाली देता हुआ भी सुनाई दे रहा है.
पुलिस अफसर मामले को शांत करने की कोशिश कर रहा है और कह रहा है आप आगे जाइए आगे जाइए. लेकिन वकील काफी गुस्से में नजर आ रहा है. इसी बीच वहां मौजूद एक शख्स इस पूरे वाक्य का वीडियो बना लेता है. वीडियो के अंत में वकील कह रहा है इसका फोन लीजिए. यहां वीडियो खत्म हो जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम से शेयर किया गया है. जिससे अब तक 23000 के करीब बार देखा चुका है.
लोग ले रहे हैं मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वकील और पुलिस के बीच इस जुबानी जंग के वीडियो पर लोगों की भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैंं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'काले कोट वाले काली करतूत वालों को लपेटे हुए.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है 'यही होता है जब ताकत आपके सिर पर चढ़ जाती है, अगर आप अयोग्य लोगों को पावर देंगे तो ऐसे वाकये होते रहेंगे.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'सारी गर्मी आम आदमी के लिए होती है इंस्पेक्टर साहब हाथ जोड़ रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: कपल का हनीमून वीडियो देख भड़के लोग, पूछने लगे- शादी के तुरंत बाद ऐसे कपड़े कौन पहनता है?