Judge Lawyer Arguement Over Hindi: प्राइवेट या कॉरपोरेट ऑफिस में अंग्रेजी भाषा धड़ल्ले से इस्तेमाल की जाती है, आलम ये है कि बहुत कम हिंदी भाषा का प्रयोग करते यहां लोगों को देखा जाता है. चाहे बात डॉक्यूमेंट की हो या किसी प्रोजेक्ट की या फिर एप्लीकेशन की... सभी में ज्यादातर अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल ही होते हुए अक्सर देखा जाता है. मगर अब ये इंग्लिश कल्चर धीरे-धीरे सरकारी विभागों में भी जगह बनाने लगा है. ऐसे में हिंदी समझने और बोलने वालों के लिए काम करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. अब इस वीडियो को ही ले लीजिए जो अदालत का है, जहां एक वकील ने अंग्रेजी में याचिका दायर करने से इंकार कर दिया तो जज के साथ उसकी बहस हो जाती है.


इन दिनों इंटरनेट पर एक कोर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदी की जगह अंग्रेजी में याचिका दायर करने को लेकर जज साहब नाराज हो जाते हैं और उनकी वकील से बहस हो जाती है. इन दोनों की बहस का वीडियो बहुत रोचक होने के साथ ही साथ काफी मजेदार भी है. इन वीडियो में वकील साहब जिस तरह से हिंदी भाषा की पैरवी करते नजर आते हैं वो काबिले तारीफ भी है.


वीडियो देखिए:






लोगों को पसंद आया वीडियो


ट्रेंडिंग वीडियो एक अदालत का (Court Trending Video) है, जिसमें आपने देखा कि जज साहब और वकील में बहस हो जाती है. मुद्दा ये हैं कि जज साहब हिंदी में याचिका दायर किए जाने से नाराज हैं और अंग्रेजी भाषा में याचिका दायर न करने पर केस को नहीं सुनना चाहते हैं. जबकि वकील साहब ये दलीलें देते हुए नजर आते हैं कि, "यही तो रोना है साहब, मुझे अंग्रेजी नहीं आती और आपको हिंदी नहीं आती है." इसके आगे भी आपसी बहस में ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जिन्हें सुनकर आपको काफी मजा आया होगा और वकील साहब के हिंदी के प्रति इतना लगाव देखकर उन पर गर्व भी जरूर हुआ होगा. आपका इस बारे में क्या विचार है, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.


ये भी पढ़ें: सवारी के दौरान महिला ने ऑटो वाले भईया का बनाया बढ़िया स्केच