Trending News: अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. ये देख यूजर्स को उसकी सच्चाई पर ही शक हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर किसी को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो गया है.
आमतौर पर जंगलों में पाए जाने वाले खुंखार जंगली जानवर अपने से कमजोर जानवरों का शिकार कर उन्हें खाते नजर आते हैं. ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है जब जंगली जानवर किसी दूसरे जानवर के साथ शांति से देखे जाएं. फिलहाल हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में इन दिनों एक तेंदुआ अपने शांत रवैए को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में दो हिरण को तेंदुए के साथ तालाब किनारे एक साथ पानी पीते देखा जा रहा है. जिस दौरान तेंदुए उन दोनों का शिकार करने की कोशिश भी नहीं करता है. जिसे देख हर किसी को हैरानी हो रही है.
वीडियो को शेयर करते हुए सुरेंद्र मेहरा ने कैप्शन में लिखा है कि 'जंगली जावनर कभी खेल के लिए शिकार नहीं करते हैं'. जिसका साफ इशारा इस ओर है कि जंगल में रहने वाले खुंखार शिकारी जानवर भूख लगने पर ही शिकार करते हैं. वहीं पेट भरा होने पर खेल-खेल में शिकार नहीं करते हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे खबर लिखे जाने तक 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: शख्स ने पार्किंग एरिया में ऐसे बनाई जगह, हैरान कर देगा वीडियो
Viral Video: शख्स ने चम्मच से बनाई अद्भुत कलाकृति, देखकर आप भी रह जाओगे हैरान