Watch: 'प्यार की थपकी' पर फिदा हो जाती हैं वाइल्ड कैट, दिल जीत लेगा शेरनी का रिएक्शन
Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों वाइल्ड लाइफ एनिमल के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला खुंखार तेंदुए और शेरनी के पेट पर थपकी करते दिख रही है.
![Watch: 'प्यार की थपकी' पर फिदा हो जाती हैं वाइल्ड कैट, दिल जीत लेगा शेरनी का रिएक्शन leopard and lioness viral video Wildcat viral video lioness reaction pat on the stomach of leopard and lioness Watch: 'प्यार की थपकी' पर फिदा हो जाती हैं वाइल्ड कैट, दिल जीत लेगा शेरनी का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/7ca81362c6dfd2d546b42c2e222090bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया यूजर्स इन दिनों वाइल्ड लाइफ एनिमल के प्रति काफी रुझान दिखा रहे हैं. जिसके कारण हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ एनिमल के वीडियो तेजी से वायरल होते देखे जा रहे हैं. इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को खुंखार तेंदुए और शेरनी के पेट पर थपकी करते देखा जा रहा है.
जंगलों में पाए जाने वाले ज्यादातर जंगली जानवर खतरनाक होते हैं. उनमें से भी वाइल्ट कैट सबसे ज्यादा खतरनाक होती हैं. जोकि किसी भी इंसान को मिनटों में चीर फाड़ कर खा सकती हैं. इसी डर से कोई भी इंसान इन जंगली जानवरों के आस-पास भी भटकना नहीं चाहता है. वैसे तो सोशल मीडिया पर इनके कई वीडियो देखने को मिलते हैं. फिलहाल सामने आए वीडियो में शेरनी और तेंदुए का रिएक्शन सभी को हैरान कर रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला चिड़ियाघर में पाली जा रही शेरनी और एक तेंदुए के पेट पर थपकी देते देखी जा रही है. इसके साथ ही दोनों ही जानवरों का दिया हुआ रिएक्शन यह बता रहा है कि उन्हें इस तरह से महिला के द्वारा थपकी किया जाना बेहद पसंद आया है. वीडियो में शेरनी के रिएक्शन यूजर्स के दिल जीतते दिख रहा है.
View this post on Instagram
आमतौर पर खतरनाक और खुंखार जानवर के इस तरह से दिल जीतने वाले रिएक्शन कभी-कभी ही देखने को मिलते हैं, जिसके कारण यह वीडियो यूजर्स को काफी ज्यादा हैरान और प्रभावित कर रहा है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक ढेर सारे व्यूज मिल गए हैं. वहीं इस पर यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बारातियों को शादी में शख्स ने चिल्ला-चिल्ला कर खिलाया खाना, चाचा को डराकर पिलाई चाय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)