तेंदुआ और जंगली सुअर का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, आप भी देखिए
जंगल में अक्सर जानवर एक दूसरे का शिकार करने की कोशिश करते हैं. इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेंदुआ और जंगली सुअर नजर आ रहा है.
![तेंदुआ और जंगली सुअर का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, आप भी देखिए Leopard and wild boar's unique video went viral on social media, see you too तेंदुआ और जंगली सुअर का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, आप भी देखिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/01215555/Leopard.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपने तेंदुए के शिकार करने की कई वीडियो इंटरनेट पर देखी होंगी. हालांकि इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सोच रहे होंगे कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है, जो हैरान कर देगा. दरअसल इस वीडियो को एक इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के एक अफसर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं. सैकड़ों लोग इस वीडियो को रिट्वीट कर शेयर भी कर रहे हैं. यह वीडियो एक तेंदुआ और जंगली सुअर के बारे में है.
वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है
इस वीडियो को आईएफएस सुसंता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. 12 सेकंड क इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक तेंदुआ जंगली सुअर का शिकार करने की कोशिश करते हुए उसका पीछा कर रहा है. कुछ देर तक तेंदुआ अपनी जान बचान की कोशिश करता है, लेकिन एक जगह जाकर तेंदुआ उसे पकड़ ही लेता है, लेकिन उसके तुरंत बाद जंगली सुअर हिम्मत जुटाकर भागने के बजाय उससे लड़ने की कोशिश करता है. अगले ही पल शिकार करने वाला तेंदुआ अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगता है. इस बार सुअर मजबूत और तेंदुआ कमजोर स्थिति में होता है और मामला पहले की तुलना में बिलकुल उल्टा हो जाता है.
You can change your destination by simply changing your direction... pic.twitter.com/Y5zumuVDsr
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) November 9, 2020
आईएफएस अफसर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि आप अपनी दिशा को बदलकर अपनी मंजिल को भी आसानी से बदल सकते हैं. इसक जरिए उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि आप भी किसी मुसीबत से भागन के बजाय उसका डटकर मुकाबला करें. निश्चित ही आप अपनी चुनौती के ऊपर जीत हासिल कर सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)