Trending Video: सोशल मीडिया पर कूल बनने के लिए अपनी जान पर खेल कर होशियारी दिखाना आजकल आम हो गया है. यूथ इसे लेकर गंभीर नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इस बात की गवाही चीख चीख कर दे रहा है, जहां पिकनिक मनाने पहुंचे कुछ लड़कों पर तेंदुए ने इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वो तेंदुए के सामने वीडियो बनाकर कूल बन रहे थे, इसके अलावा इन लोगों ने तेंदुए को आवाज देकर चिढ़ाया भी और उसे उकसाया भी. लेकिन जैसे ही तेंदुआ सीरियस हुआ, इन सभी की हवा टाइट हो गई. कम से कम तीन लोग तेंदुए के हमले में बुरी तरह से घायल हो गए.


पिकनिक मनाने गए शख्स पर तेंदुए ने किया हमला


वायरल वीडियो मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है जहां शहडोल रेंज के खतौली बीट में सोन नदी के किनारे शोभा घाट पर पिकनिक मनाने गए लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग नदी किनारे पिकनिक मनाने गए हैं वहां दूर खड़े तेंदुए को देखकर एक शख्स वीडियो बनाने लगता है और तेंदुए को चिढ़ाते हुए कहता है "आजा आजा" उसके बाद लोग उसे बोलते भी हैं कि मत कर वरना वो आ जाएगा. इसके बावजूद भी शख्स होशियारी दिखाते हुए अपनी हरकत को जारी रखता है. लेकिन शख्स की ये हरकत शायद तेंदुए को पसंद नहीं आती. इसके बाद तेंदुआ तेजी से भागता हुआ आता है और वीडियो बना रहे शख्स पर हमला कर देता है.






यह भी पढ़ें: मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट पर बर्गर बेचते दिखे डोनाल्ड ट्रंप, चुनाव के लिए किया अजीब प्रचार, देखें वीडियो


50 से 60 लोगों के बीच मची चीख और पुकार


आपको बता दें कि शहडोल रेंज में पिकनिक मनाने के लिए करीब 50 से 60 लोग जमा हुए  थे, इसी दौरान तेंदुए के वहां आने से अफरा तफरी मच गई. इस दौरान तेंदुए ने तीन लोगों को अपनी चपेट में लिया जो बुरी तरह से घायल हो गए हैं. लोगों की चीखें सुन तेंदुआ वापस जंगल की ओर भाग गया. घायल हुए लोगों में आकाश कुशवाह, नितिन समदरिया और नंदिनी सिंह घायल हुए  हैं. इन घायलों में नितिन पुलिस में ASI के पद पर कार्यरत है, सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद वन विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से कहा है कि वो जंगल की ओर जाने से बचें, वहां पर तेंदुए का मूवमेंट रहता है.


यह भी पढ़ें: मिया खलीफा के लिए बुजुर्ग ने रखा करवा चौथ का व्रत, वीडियो हो रहा वायरल


वन विभाग ने जारी की एडवाइजरी


घटना को लेकर वन विभाग में एसडीओ फॉरेस्ट बादशाह रावत ने बताया है कि उस इलाके में तेंदुए के मूवमेंट की खबर मिली है, लोगों को समझाया जा रहा है कि जंगल से दूर रहें इसके लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह से तेंदुए ने किसी पर अटैक किया हो. इससे पहले भी वाइल्ड लाइफ में लोगों के खलल डालने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिसमें लोगों को होशियारी दिखाने की कीमत अपनी जान को खतरे में डालकर चुकानी पड़ी है.


यह भी पढ़ें: दिवाली के रुझान आना शुरू! शख्स ने सुतली बम से कर दिया ऐसा कारनामा, देखकर हैरान रह जाएंगे आप