Leopard Viral Video: इंसानी बस्तियों के लगातार फैलाव के कारण जंगलों की सीमा घटती जा रही है. जिसके कारण आए दिन खूंखार जंगली जानवरों को इंसानी इलाकों के आस-पास देखा जा रहा है. हाल ही में असम के जोरहाट में एक तेंदुए का आतंक देखने को मिला. जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया है. फिलहाल पकड़े जाने से पहले तेंदुए ने काफी उत्पात मचाया है.


बताया जा रहा है कि तेंदुए ने अलग-अलग इलाकों में हमला कर 13 लोगों को घायल कर दिया. जिसमें तीन शख्स वन विभाग के कर्मचारी हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तेंदुए के हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स के पसीने छूट गए हैं.






जानकारी के अनुसार, जोरहाट जिले में रेनफॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट परिसर (RFRI) में घुसे एक तेंदुए ने काफी उत्पात मचाया और तीन वन कर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वह यहीं पर नहीं रुका, इसके बाद उसने इलाके में महिलाओं, बच्चों समेत कम से कम 13 लोगों पर हमला किया. जानकारी के अनुसार तेंदुए को चेनिजन इलाके में सोमवार सुबह से ही देखा गया था.


वायरल हो रही एक वीडियो में तेंदुए को वन विभाग के इलाके में बनी इमारत की बाउंड्री वाल को एक ही झटके में कूद कर पार करते हुए और फिर एक कार सवार पर हमला करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. जानकारी के अनुसार तेंदुए को कई बार प्रयास करने के बाद  ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया गया है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने चैन की सांस ली है.


यह भी पढ़ेंः Video: क्रिसमस पर आवारा कुत्तों के लिए सांता क्लॉज बना शख्स,