जंगल सफारी करना हर किसी को पसंद होता है, लोग अपने काम से वक्त निकाल कर दोस्तों और परिवार के साथ जंगल सफारी के मजे लेने जाते हैं. यहां पर कई सारे खूंखार जानवर एक दम नजदीक से देखने को मिलते हैं. लेकिन कई बार ये जानवर टूरिस्ट के इतने नजदीक आ जाते हैं कि उनकी जान ही हलक में आ जाती है. ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला बेंगलुरु के एक नेशनल पार्क में, जहां एक तेंदुए ने टूरिस्टों की बस को ही निशाना बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


सफारी करने आए पर्यटकों की बस पर झपटा तेंदुआ


बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क में रोज की तरह एक सफारी उस समय भयावह दृश्य में बदल गई जब एक तेंदुआ अचानक पर्यटकों के एक ग्रुप को ले जा रही बस पर कूद पड़ा. यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर से शेयर किए गए वीडियो में तेंदुआ पहले बस की साइड पर चढ़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है, और फिर खिड़की से झांककर हैरान पर्यटकों को देख रहा है. तेंदुए की इस हरकत को देखकर बेशक लोगों की जान हलक में आ गई होगी, मानों तेंदुआ कह रहा हो कि मुझे देखने आए हो तो फिर अच्छे से ही देखो.






यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी


तेंदुआ देख कर डर गए पर्यटक


न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह घटना रविवार को सफारी के दौरान हुई जब ड्राइवर ने वन्यजीवों को करीब से देखने के लिए बस रोकी थी. अचानक तेंदुआ सामने आ गया और यात्रियों को उसने डरा दिया. पार्क के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "शुरू में पर्यटक हैरान और भयभीत हो गए, लेकिन जल्द ही वे बड़ी बिल्ली को देखकर उसे जानने की कोशिश करने लगे. उन्होंने कहा कि भले ही तेंदुए ने पर्यटकों के मन में डर पैदा कर दिया लेकिन जल्द ही वो इस डर को भुलाकर सफारी का मजा लेने लगे.


यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप


यूजर्स ने किए कमेंट


वीडियो को लेकर यूजर्स अलग अलग राय रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जरूर फोटो खिचाने आया होगा. एक और यूजर ने लिखा...अपनी खींची हुई तस्वीर देखने आया होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...और आओ सफारी करने, अब आ गया न स्वाद. वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है. वीडियो को लेकर यूजर्स ने ये भी कहा है कि इस तरह से वन्य जीवों को परेशान करना बंद कर दें, वो शांत वातावरण चाहते हैं, तुम बस घुमाकर वहां प्रदुषण फैला रहे हो.


यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो