मुंबई में बारिश के दौरान सड़क पर तेंदुए का बच्चा घुमता हुआ दिखा, यह घटना मुंबई के आरे की है, जहां कल शाम तेंदुए का एक बच्चा बारिश में अपनी मां से बिछड़ कर सड़क पर घुमता हुआ दिखा. बारिश से खुद को बचाने के लिए तेंदुए के बच्चे ने एक टिन के शेड में जाने की कोशिश कर रहा था. तेंदुए के बच्चे को देखकर लोगों ने बचाव दल को फोन किया.
बचाव दल ने किया बच्चे का रेस्क्यू
लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर बचाव दल पहुंच गया, और उसने तेंदुए के इस शावक को सुरक्षित स्थान पर ले गए. तेंदुए के शावक के फर गीली मिट्टी से ढके हुए थे. तेंदुए के इस शावक के बचाने का वीडियो भी सामने आया है. जहां पशु बचाव दल शावक को एख कंबल में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं.
स्थानीय लोगं ने बताया कि किछ पुलिस कर्मियों की मदद से बचाव कार्य अच्छे से हो सका.बचाव कर्मियों ने इस शावक की कुछ तस्वीरें की शेयर की जिसमें तेंदुए का यह नन्हा शावक देर शाम तक दुबका हुआ दिखाई दिया.
हरे भरे इलाकों से ढका हुआ है आरे
मुंबई का आरे क्षेत्र हरे भरे इलाकों से ढका हुआ है और इस इलाके में विभिन्न प्रकार के पशु पक्षी रहते हैं. पिछले साल सितंबर में, महाराष्ट्र सरकार ने उपनगरीय मुंबई में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (Sanjay Gandhi National Park) के पास आरे में 600 एकड़ क्षेत्र को जंगल के रूप में आरक्षित करने और क्षेत्र को संरक्षित करने का निर्णय लिया.
मुंबई में प्रस्तावित कार शेड बनाने के लिए पर्यावरण कार्यकर्ता और उस वक्त की भाजपा सराकर के बीच काफी विवाद पैदा कर दिया था. आरे में कार शेड बनाने के लिए उस वक्त की भाजपा सरकार 2,700 पेड़ काटना चाहती थी.
यह भी पढ़ें:
कोविड-19 से मरने वालों के परिवार को ओडिशा सरकार देगी 50,000 की आर्थिक मदद, राज्य सरकार ने की घोषणा