Leopard Viral Video: इंसानी आबादी के लगातार बढ़ने के कारण शहरों का विकास तेजी से होते हुए अब जंगल के मुहाने पर पहुंच गया है. जिसके कारण आए दिन खुंखार जंगली जानवरों को जंगल से निकलकर इंसानी बस्ती के बेहद करीब देखा जा रहा है. जिसके कारण कई बार स्थिति बेहद खतरनाक हो जाती है. हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में एक तेंदुए ने कोर्ट परिसर में जमकर बवाल काटा. इस दौरान तेंदुए के हमले में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं.


जानकारी के अनुसार गाजियाबाद कोर्ट परिसर में अचानक घुसे एक तेंदुए ने दिन दहाड़े तहलका मचा दिया. जिसके बाद उसने सामने आने वाले कुछ लोगों पर जानलेवा हमला भी कर दिया. कोर्ट परिसर में घुसे तेंदुए की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर उसे पकड़ने की तैयारी में जुट गई. फिलहाल तब तक कई लोग तेंदुए के हमले से बूरी तरह से घायल हो गए.






कोर्ट परिसर में तेंदुआ


सोशल मीडिया पर गाजियाबाद कोर्ट परिसर में अचानक पहुंचे तेंदुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेंदुए को कोर्ट परिसर की इमारत के पास खिड़की पर लटके देखा जा सकता है. वहीं एक अन्य वीडियो में तेंदुए के हमले से घायल एक युवक और वकील को देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यूजर्स ने लिए मजे


फिलहाल सोशल मीडिया पर आए दिन देश के कई इलाकों से तेंदुए के हमले के वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स सहम जाते हैं. वहीं दिन दहाड़े एक कोर्ट परिसर में घुस कर उत्पात मचाने से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में सोशल मीडिया पर तेंदुए के हमले के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर फनी रिेक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'इसको भी अगली तारीख मिली होगी.' एक अन्य ने कमेंट कर लिखा 'इंसाफ लेने आया था क्या.'


यह भी पढ़ेंः Video: मार्केट में वायरल हुआ 'बेशरम रंग' का रैप वर्जन,