सोशल मीडिया पर अक्सर अजीब तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं. जिन्हें देखने के बाद आपको खुशी मिलती है. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको डरा देते है. सोचिए आप किसी होटल में हो और सुबह आप जब उठें तो आपके कमरे में सामने तेंदुआ बैठा हो. ऐसे में क्या होगा आपका रिएक्शन. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
होटल में घुसा तेंदुआ
बीते गुरूवार को जयपुर के एक निजी होटल से खबर आई कि होटल में एक तेंदुआ घुस आया है. होटल स्टाफ ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि जब होटल के कमरें में तेंदुआ घुसा था उस वक्त वहां कोई नहीं था. इसीलिए तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया. वन विभाग के अधिकारी भी सूचना मिलते ही वहां पहुंच गए. वन विभाग के रेंजर ने बताया कि तेंदुआ सुबह-सुबह जंगल से भटककर होटल स्टाफ रूम में घुस गया था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग काफी खौफजदा थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @ikaveri नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. जिसे अबतक बीस हजार के करीब बार देखा जा चुका है.
ऐसे हुआ रेस्कयू
तेंदुआ जब होटल में घुसा तो वहां तुरंत ही होटल प्रशासन में वन विभाग को सूचित कर दिया. उसके बाद वन विभाग ने जयपुर चिड़ियाघर की एक टीम के साथ मिलकर उस तेंदुए को शांत करने के कोशिश की. जब तेंदुआ शांत हो गया. उसके बाद टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार देने के बाद तेंदुए को वापस से जंगल में छोड़ दिया.