'नजर हटी, दुर्घटना घटी' आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी, अक्सर इस कहावत का इस्तेमाल सड़क पर चलते समय आगे से आने वाले वाहनों पर ध्यान देने के लिए किया जाता है. वहीं सही मायने में इसका अर्थ हमेशा चौकन्ना रहने से भी होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यह कहावत एकदम सही बैठती है.


अमूमन देखा गया है कि जंगल के शिकारी जानवर जमीन पर शिकार करने के दौरान उसे जमीन पर ही बैठकर खाते हैं. वहीं इन सभी से बिल्कुल ही अलग तेंदुआ अपने शिकार को भले ही जमीन पर करते हैं लेकिन वह इसे तेजी से आस-पड़ोस के पेड़ पर लेकर चले जाते हैं. जहां पर वह इसे बाकी जंगली जानवरों से भी बचा लेते हैं और बड़े ही आराम से लंबे समय तक खाते हैं.






फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक तेंदुए को देखा जा रहा है, जो की एक हाइना के किए गए शिकार की चोरी करते देखा जा रहा है. दरअसल हाइना अपना शिकार कर उसे एक पेड़ के नीचे रख कुछ समय के लिए वहां से जैसे ही हटता है. उसी दौरान पेड़ पर पहले से बैठा तेंदुआ तेजी से नीचे आकर शिकार किए हुए जानवर को लेकर तुरंत ही पेड़ पर पहुंच जाता है.


इस दौरान हाइना भी तेजी से वापस आता है लेकिन उसके हाथ पूरी तरह से खाली ही रहते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख यूजर्स काफी दंग रह गए हैं. जंगल में शिकार किए गए जानवर की इस तरह से चोरी उनके लिए काफी नई है. फिलहाल वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों की तादाद में यूजर्स ने लाइक और शेयर किया है. जिसे देखा हर कोई काफी रोमांचित होता दिख रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
समुद्र किनारे महंगी पड़ सकती है आपको छोटी सी गलती, देंखे डरावना वीडियो


खुजली शांत करने के लिए हाथी ने जड़ से उखाड़ दिया पेड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी