Trending News: हमने अक्सर कई सड़क हादसों(Road Accident) में इंसानों के अलावा बेजुबान जानवरों(Wild Animal) को घायल होते देखा है. हादसे में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से कई बार जानवर बूरी तरह घायल हो जाते हैं. वहीं देश में कई ऐसे राष्ट्रीय राजमार्ग(National Highway) हैं जो जंगलों से गुजरते हैं, ऐसे में जंगली जानवरों का वाहनों की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो जाता है.


हाल ही में ऐसा ही देखने को मिला जब एक तेंदुआ कार की चपेट में आने के बाद घायल हो गया. टक्कर लगने के बाद खुंखार तेंदुआ दूर गिरने के बजाए खतरनाक तरीके से कार के आगे के हिस्से में फंस गया. हादसे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें तेंदुए को दर्द से कराहते हुए देखा जा रहा है.






आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करने के अलावा तेंदुए को लेकर एक अपडेट भी दिया है. एक अन्य वीडियो में तेंदुए को हादसे में घायल होने के बाद भी कार के बोनेट के हिस्से से आजाद होते ही जंगल में भागते देखा जा रहा है. वीडियो को देख यूजर्स ने दांतों तले उंगलियां दबा ली हैं.






फिलहाल वायरल हो रहे एक वीडियो में तेंदुए को सड़क हादसे के बाद कार के अगले हिस्से फंसा हुआ देखा जा रहा है. कार चालक बड़ी ही सावधानी से तेंदुए को बचाने के लिए अपनी कार को आगे पीछे करते नजर आ रहा है. जिससे की तेंदुआ कार के अगले हिस्से से निकल जाता है और बड़ी ही तेजी से भागते हुए जंगल की ओर चला जाता है.


खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया(Social Media) पर तेजी से 35 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने गुस्से में लिखा है कि वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर और अभ्यारण्यों से गुजरने वाली सड़कों को बंद कर देना चाहिए.एक अन्य यूजर ने लिखा 'कार रेडिएटर की गर्मी से तेंदुआ(Leopard) जल सकता था और हड्डी भी टूट सकती थी.'


इसे भी पढ़ेंः
Agnipath Recruitment Rally: अग्निपथ योजना में शुरू हुई भर्ती, ये हैं थलसेना, वायुसेना और नौसेना में आवेदन की तारीखें


Assam Flood: 'पीने के पानी को भी तरस रहे हैं', बाढ़ के बीच फंसे लोगों ने सुनाई आपबीती, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट