Trending News: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल ही जाता है. इन दिनों यूजर्स का ध्यान कुछ अटपटे और हैरान कर देने वाले वीडियो (Viral Video) तेजी से अपनी ओर खींच लेते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं.


'पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर' यह कहावत तो हर किसी ने सुनी ही होगी. जिसके शब्दों का अर्थ निकाला जाए तो पता चलता है कि पानी के अंदर मगरमच्छ सबसे घातक जीव होते हैं, जिन्हें हरा पाना और उनका शिकार कर पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हर किसी को इस पर दोबारा सोचने पर मजबूर कर रहा है.






नदी में घुस कर किया मगरमच्छ का शिकार


वायरल हो रहे वीडियो में एक तेंदुए को नदी के किनारे झाड़ियों के पीछे से तेजी से निकल कर मगरमच्छ पर झपटते देखा जा रहा है. जिसके वाद वह पानी में छलांग मार देता है. इस दौरान वह पानी में गायब हो जाता है. हर किसी को लगता है कि वह पानी में डूब गया, लेकिन कुछ ही देर में तेंदुआ पानी से बाहर निकलता है, जिसके मुंह में एक मगरमच्छ दिखाई देता है.


रोमांचित कर रहा वीडियो


पानी में घुसकर मगरमच्छ (Crocodile) का शिकार कर रहा यह तेंदुए(Leopard) हर किसी को रोमांच से भरने के साथ ही हक्का-बक्का कर रहा है. वहीं खबर लिखे जाने तक इस दहशत भरे वीडियो को 48 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके अलावा वीडियो को देख रोमांचित हो रहे यूजर्स लगातार कमेंट कर तेंदुए को असली शिकारी बता रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Viral: छोटी बच्ची खेलती है बड़ी मकड़ियों से, वो भी बिना डरे, नहीं यकीन तो खुद देख लो 


वॉलीबॉल खेलते नज़र आए Punjab के CM Bhagwant Mann, वायरल हुआ Video