(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Leopard Attack in Nashik: नासिक के मुंगसरे गांव में घुसा तेंदुआ, पालतू कुत्ते का किया शिकार
Leopard Attack: नासिक के मुंगसरे गांव में रात के वक्त रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुस गया. उसने एक घर के बाहर पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे अपना शिकार बना डाला.
Leopard Attack in Nashik: देश के कई राज्यों में बीते दिनों जंगली शिकारी जानवरों के हमले तेज होते देखे जा रहे हैं. इन हमलों में सबसे ज्यादा हमले रात के वक्त तेंदुए कर रहे हैं. जिस कारण लोगों के मन में डर बैठ गया है. बीते कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में एक तेंदुए को घर के अंदर घुस कर कुत्ते का शिकार करते देखा गया था. अब ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में सामने आया है.
ताजा मामले में महाराष्ट्र के नासिक के मुंगसरे गांव में रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए ने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बनाया है. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड होते देखी गई है. जिसमें देखा जा सकता है की रात के अंधेरे में शिकार पर निकला तेंदुआ, रिहायशी इलाके में घुस जाता है.
#WATCH | Leopard entered a residential area in Mungsare village of Nashik, attacked a pet dog yesterday
— ANI (@ANI) June 6, 2022
(Source: CCTV) pic.twitter.com/OznDoeQvHR
जिसके बाद वह एक पालतू कुत्ते की गंध पाकर उस घर के आस-पास चक्कर काटने लगता है. खतरे को भांप कर पालतू कुत्ता मुस्तैदी के साथ उस पर भैंकने लगता है, पहले तो तेंदुआ डरकर भागने लगता है, वहीं जब किसी को पीछे आता नहीं देखता तो वह घर में घुस कर कुत्ते को अपना शिकार बना डालता है.
Maharashtra | We appeal to the people of Mungsare village to remain indoors at night as leopard activity has increased in this area. People must remain alert: Pankaj Garg, Deputy Conservator of Forest, Nashik pic.twitter.com/2nPNepXCQi
— ANI (@ANI) June 6, 2022
फिलहाल मुंगसरे गांव में घुसकर पालतू कुत्ते के शिकार करने की खबर पर हर कोई हैरत में पड़ गया है, वहीं शाम होते ही हर कोई अपने घरों में हो जा रहे हैं. ऐसे में नासिक के वन विभाग के अधिकारी पंकज गर्ग का कहना है कि मुंगसरे गांव के लोग रात के समय अपने घरों के अंदर ही रहें क्योंकि इस क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधि बढ़ गई है. इसके साथ ही उन्होंने मुंगसरे गांव के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
इसे भी पढ़ेंः
Agni 4 Successfully Tested: इंटरमीडिएट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, 4000 किलोमीटर है रेंज