Leopard Attack in Nashik: देश के कई राज्यों में बीते दिनों जंगली शिकारी जानवरों के हमले तेज होते देखे जा रहे हैं. इन हमलों में सबसे ज्यादा हमले रात के वक्त तेंदुए कर रहे हैं. जिस कारण लोगों के मन में डर बैठ गया है. बीते कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में एक तेंदुए को घर के अंदर घुस कर कुत्ते का शिकार करते देखा गया था. अब ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में सामने आया है.


ताजा मामले में महाराष्ट्र के नासिक के मुंगसरे गांव में रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए ने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बनाया है. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड होते देखी गई है. जिसमें देखा जा सकता है की रात के अंधेरे में शिकार पर निकला तेंदुआ, रिहायशी इलाके में घुस जाता है.






जिसके बाद वह एक पालतू कुत्ते की गंध पाकर उस घर के आस-पास चक्कर काटने लगता है. खतरे को भांप कर पालतू कुत्ता मुस्तैदी के साथ उस पर भैंकने लगता है, पहले तो तेंदुआ डरकर भागने लगता है, वहीं जब किसी को पीछे आता नहीं देखता तो वह घर में घुस कर कुत्ते को अपना शिकार बना डालता है.






फिलहाल मुंगसरे गांव में घुसकर पालतू कुत्ते के शिकार करने की खबर पर हर कोई हैरत में पड़ गया है, वहीं शाम होते ही हर कोई अपने घरों में हो जा रहे हैं. ऐसे में नासिक के वन विभाग के अधिकारी पंकज गर्ग का कहना है कि मुंगसरे गांव के लोग रात के समय अपने घरों के अंदर ही रहें  क्योंकि इस क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधि बढ़ गई है. इसके साथ ही उन्होंने मुंगसरे गांव के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.


इसे भी पढ़ेंः
Agni 4 Successfully Tested: इंटरमीडिएट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, 4000 किलोमीटर है रेंज


Defence Acquisition: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की तरफ भारत का बड़ा कदम, 76 हजार करोड़ के हथियार खरीद को मंजूरी