Shocking Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो की भरमार देखी जा रही है. जिसमें खूंखार जंगली जानवरों को शहरी इलाकों या फिर इंसानी बस्ती में घुसकर उत्पात मचाते देखा गया है. जिसके कारण इलाके में सनसनी और लोगों के दिलों में खौफ भर जाता है. हाल ही के दिनों में देश के कई इलाकों में तेंदुए को इंसान बस्ती के पास टहलते देखा गया है.
तेंदुए अक्सर रात में शिकार करने वाले जानवर हैं. जो आसानी से किसी इंसान की नजर में नहीं आते हैं. फिलहाल अब जंगलों में जानवरों की हो रही कमी के कारण तेंदुए इंसानी बस्ती के आस-पास भोजन की तलाश में दिखाई देते हैं. जिस दौरान वह सड़क पर घूमने वाले कुत्तों के साथ ही पालतू जानवरों के शिकार की फिराक में रहते हैं.
नैनीताल की सड़कों पर तेंदुआ
सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी साकेत बडोला ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक खूंखार तेंदुए को सड़कों पर टलहते देखा जा रहा है. साकेत बडोला के कैप्शन के अनुसार यह वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल की बताई जा रही है. वीडियो में दिख रहा तेंदुआ ठाकुर देव सिंह बिष्ट परिसर में टहलते देखा जा रहा है. जिसके देखे जाने के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है. जिसे सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार तेजी से शेयर कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 30 हजार से ज्यादा व्यूज और 5 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख जहां कई यूजर्स डरे हुए कमेंट कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा उत्तराखंड में नैनीताल होने के बाद से हम गर्व से कह सकते हैं कि हम वन्य जीवन संरक्षण में नंबर 1 राज्य हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: शख्स ने ताज होटल में चिल्लर से किया बिल का भुगतान,