Trending: भारत (India) देश में गाय को पूजा जाता है और इसको मां के समान दर्जा भी दिया गया है. यही कारण है कि हिंदू धर्म में गाय (Cow) को गौ-माता कहकर संबोधित किया जाता है. ऐसे में ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप परेशान हो सकते हैं. वीडियो में एक तेंदुए को गाय का शिकार करते दिखाया गया है.


आईएफएस अधिकारी साकेत बडोला ने विचलित कर देने वाला ये वीडियो ट्विटर पर साझा किया है. वीडियो में गाय को सड़क किनारे जंगल के पास खड़े देखा जा सकता है. ये गाय तेंदुए की घातक चपेट में होती है क्योंकि तेंदुए गाय को गर्दन तरफ से अपने जबड़े से दबोचा रहता है. जंगली बिल्ली रेलिंग के नीचे से गाय को खींचने की बहुत कोशिश कर रही थी, लेकिन गाय बचने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, आखिर में ये जंगली तेंदुआ गाय को खींचकर ले जाने में सफल हो जाता है.


डिस्क्लेमर: यह वीडियो आपको विचलित कर सकता है. कृपया सोच-समझकर देखें.


वीडियो देखें: 






 


रोंगटे खड़े कर देने वाली इस क्लिप में आपने देखा कि कैसे एक तेंदुआ गाय का शिकार करने के लिए अपने जबड़े की जबरदस्त ताकत को दिखता है. वीडियो शेयर करते समय आईएफएस अधिकारी ने लिखा है कि, "प्रदर्शन पर, एक तेंदुए की जबरदस्त जबड़े की ताकत."


यूजर्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं


इस वीडियो को 55k से अधिक बार देखा जा चुका है और नेटिज़न्स के रिएक्शन भी कमेंट सेक्शन में आ रहे हैं. कई यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी भावुक दिखाई दिए जबकि कुछ यूजर्स ने इसे प्रकृति का नियम बताया है. 


एक यूज़र ने लिखा है कि, "गाय की दशा देखकर खेद हुआ." कई यूजर को गाय की दशा से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. एक यूजर ने कमेंट करके उसे "सर्वाइवल ऑफ़ द फिटेस्ट" (Survival of the Fittest) बताया है. आपको बता दें कि ये लाइन डार्विन के विकासवादी सिद्धांत (Darwin's Evolutionary Theory) से उत्पन्न हुई है और इसका उपयोग प्राकृतिक चयन के तंत्र का वर्णन करने के लिए किया गया है. यह कानून व्यापक रूप से वन्यजीवों पर भी लागू होता है जबकि कुछ जानवर शिकार करते हैं और कुछ प्राकृतिक शिकारी होते हैं.


ये भी पढ़े:


Viral: दो साल की बच्ची को सांप ने काटा, फिर बच्ची ने वापस सांप को काटकर लिया बदला, मर गया सांप


Shocking: 12 साल के लड़के ने YouTube वीडियो देखकर बनाई शराब, पीकर अस्पताल पहुंचा दोस्त