Watch: जिंदगी हर किसी को बराबर दुख देती है! यकीन ना हो तो ये वीडियो देख लो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको हंसी भी आएगी और कुछ हद तक मायूसी भी महसूस होगी. इस एक वीडियो में आप जिंदगी के कई दुखों को एक साथ देख सकते हैं.
![Watch: जिंदगी हर किसी को बराबर दुख देती है! यकीन ना हो तो ये वीडियो देख लो life hurts everyone equally see video viral on social media Watch: जिंदगी हर किसी को बराबर दुख देती है! यकीन ना हो तो ये वीडियो देख लो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/c6bf5fee62d0804e1a7f6aeb14e756711659009299_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: निदा फाजली (Nida Fazli) का एक मशहूर शेर है, 'बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता, जो बीत गया है वो गुजर क्यों नहीं जाता.' हमारी जिंदगी में भी कई बार दर्द-दुख के लमहे इतने गहरे होते हैं कि जिनसे उबरने में हमें काफी वक्त लगता है. वहीं ऐसा भी बिल्कुल नहीं है कि जिंदगी (Life) में दुख सिर्फ किसी एक को मिलता है. जिंदगी हर किसी को बराबर दुख देती है, बस फर्क इतना ही है कि हर किसी का दुख अलग होता है.
अब तक आप ये सोच रहे होंगे कि हम भी कहां दुख (Pain) को लेकर बैठ गए, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जिंदगी आपको समय-समय पर चुनौती और दुख देती नजर आती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कई सारी घटनाएं आप देख सकते हैं, जिसमें लोग करने कुछ जाते हैं और हो कुछ जाता है.
Life... pic.twitter.com/P3tXHwR1Qz
— figensezgin (@_figensezgin) July 27, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप पहले क्लिप लोगों को ट्राले पर से सीमेंट के बड़े रिंग को उतारते देखेंगे. उतारते वक्त सीमेंट का रिंग जमीन पर गिर जाता है और चूर-चूर हो जाता है. इसके बाद आप अगले क्लिप में देखेंगे कि एक शख्स मछली पकड़ रहा होता है और अचानक मछली उसका कांटा खींचकर ले जाती है. ये शख्स कांटे को पकड़ने के दौरान बुरी तरह से पानी में गिर जाता है.
दुख है कि खत्म ही नहीं हो रहा...
वहीं, इसके बाद भी इस वीडियो में कई ऐसे क्लिप हैं, जिन्हें देखकर आपको हंसी तो आएगी, लेकिन इसी के साथ आपको इन लोगों को जिंदगी से मिल रही निराशा भी देखने को मिलेगी. इस वीडियो में कई ऐसे क्लिप हैं, जिसमें लोग करने कुछ जाते हैं और हो कुछ जाता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर figensezgin नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 27 जुलाई को यह वीडियो शेयर किया गया है और अभी तक इसे 1 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं. 27 हजार से ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं नेटिजन्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'जिंदगी..'
ये भी पढ़ें- Trending: ब्रिटिश सांसद ने पाकिस्तानी शादी में किया भांगड़ा, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें- Viral Video: सोफे पर बैठने को लेकर कुत्ते और बिल्ली में हुई लड़ाई, देखें किसने मारी बाजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)