Lightning Strike Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए जाते हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे सऊदी अरब का बताया जा रहा है. इस वीडियो में मक्का के मशहूर क्लॉक टावर पर बिजली गिरती हुई दिख रही है. बिजली सीधे क्लॉक टावर को छूती हुई दिखती है, जिसे लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. सऊदी की कुछ न्यूज़ वेबसाइट्स ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके बाद अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.
वायरल वीडियो में क्या दिखा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में अचानक बिजली चमकती है और पूरा शहर चकाचौंध हो जाता है. बिजली सीधे मक्का के क्लॉक टावर से टच होती है, ऐसा दो या तीन बार होता है. ये पूरा नजारा दिखने में काफी खौफनाक नजर आ रहा है. इसे कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोग इसे काफी डरावना और भयावह बता रहे हैं.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब मक्का के क्लॉक टावर पर बिजली गिरते हुए देखा गया हो. इससे पहले भी अगस्त 2022 में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया कि क्लॉक टावर पर रात के अंधेरे में बिजली गिर रही है.
तूफान का वीडियो भी वायरल
बिजली गिरने के वीडियो के अलावा मक्का से कुछ और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जिनमें भयंकर तूफान आ रहा है, लोग इस तूफान में इधर से उधर फिसलते दिख रहे हैं. इसके अलावा उनका सामान भी हवा में उड़ता हुआ दिख रहा है. हालांकि इन वायरल वीडियोज की हम पुष्टि नहीं करते हैं, सोशल मीडिया पर लोग इन्हें भी मक्का का बताकर ही शेयर कर रहे हैं.