Lily Zaremba Success Story: इन दिनों सोशल मीडिया पर 21 साल की एक लड़की खूब सुर्खियां बटोर रही है. इसकी वजह उसकी सक्सेस स्टोरी है. 21 साल की उम्र में यह लड़की लाखों कमा रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं Lily Zaremba की. जॉब छोड़कर महीने में 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाली Lily Zaremba के बारे में आज हर कोई जानना चाह रहा है. पिछले दिनों Lily Zaremba ने Tik-Tok पर अपनी सक्सेस स्टोरी और अपना संघर्ष बताया. आइए जानते हैं आखिर क्या करती हैं Lily Zaremba और कैसे कमाती हैं महीने में लाखों रुपये.
19 साल में शुरू की नौकरी, सफाई तक करनी पड़ी
एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्यम वर्ग परिवार से आने वाली लिली ने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़कर नौकरी की शुरुआत की थी. लिली ने 19 साल की उम्र में एक रेस्टोरेंट में काम किया. यहां उन्हें साफ-सफाई भी करनी पड़ती थी. जल्द ही वह नौकरी से ऊब गईं और उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया. इसी दौरान लिली को फाइनेंशियल एजुकेशन कंपनी के बारे में पता चला. लिली ने इस कंपनी से इंवेस्टमेंट के स्मार्ट तरीके सीखे. यहीं से लिली की जिंदगी में बदलाव की शुरुआत हुई. लिली ने नौकरी करते-करते यहीं से इंवेस्टमेंट करने के बारे में तकनीकी और बारीक जानकारी हासिल की. यहां से कोर्स पूरा होने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी और कामयाबी की उड़ाने भरने के लिए निकल पड़ीं.
जॉब के साथ इंवेस्टमेंट की कला सीखी
जॉब छोड़ने के बाद लिली ने स्टॉक, क्रिप्टो मार्केट, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आदि में निवेश करना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने कई और लोगों को भी निवेश करने की कला सिखाकर काफी पैसा कमाया. धीरे-धीरे उन्होंने इसे अपना बिजनेस बना लिया. आज सिर्फ कमीशन के बल पर ही वह आलीशान जिंदगी जी रहीं हैं. लिली लोगों को इंवेस्टमेंट टिप्स देने के बदले कमीशन लेती हैं. वह खुद भी इंवेस्टमेंट करती हैं और नेटवर्क मार्केटिंग करती हैं.
1 मिलयन डॉलर की ग्लोबल बिजनेस ओनर हैं लिली
लिली अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि उन्होंने 2 साल की कड़ी मेहनत, डेडिकेशन, फोकस, जीत और हार का स्वाद चखने के बाद आज यह मुकाम हासिल किया है. आज वह हर महीने 53 लाख रुपये तक कमाती हैं. वह 21 साल की उम्र में ही 1 मिलियन डॉलर की ग्लोबल बिजनेस ओनर बन चुकी हैं. कमाई के अपने तरीके और अनुभव को मिलाकर वह लोगों को निवेश की सलाह देती हैं.
लाइफ में सही मेंटर जरूरी
लिली टिकटॉक पर शेयर किए गए वीडियो में बताती हैं कि हर किसी को अपने हुनर के हिसाब से ही सही जॉब करनी चाहिए. जिंदगी में सभी को सही सलाहकार या मेंटर की तलाश करनी चाहिए. आप अपने से बेहतर कर रहे लोगों को फॉलो करें और उनकी तरह जमकर मेहनत करें. इस तरह आप जल्द मनचाही कामयाबी हासिल कर सकते हैं. वह कहती हैं कि हमें ऑनलाइन कमाई के लिए साधन ढूंढ़ना चाहिए. एफिलिएट मार्केटिंग, फॉरेक्स और क्रिप्टो में निवेश करके आप जल्दी और अधिक कमाई कर सकते हैं. वह कहती हैं कि अगर मुझसे ये हो सकता है तो आपसे भी हो सकता है. लिली को TikTok पर 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उन्हें यहां 2 मिलियन से अधिक लाइक मिले हुए हैं.
ये भी पढ़ें
कर्नाटक: एक साथ दो बहनों से शादी करना युवक को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Uttarakhand: केदारनाथ धाम में PM Modi करेंगे शिव साधना, निर्माण कार्यों का भी लेंगे जायजा