Viral Video: बेखौफ होकर शेर के बाड़े में घुस गया शख्स, 'जंगल के राजा' ने मारा झपट्टा, जबड़े में कसकर घसीट ले गया अपने साथ
Lion Attack Viral Video: सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें एक शेर ने किसी जानवर का नहीं, बल्कि एक इंसान का शिकार किया है.
Lion Attack Man Video Viral: शेर को जंगल का राजा यूं ही नहीं कहा जाता. इस खूंखार जानवर में ऐसी-ऐसी खूबियां पाई जाती हैं, जो इसे जंगल का किंग बनाती हैं. बहुत कम ऐसे जानवर होते हैं, जो शेर से पंगा लेने का दम रख पाते हैं. जंगल के जानवरों को काबू में रखने के लिए शेर की एक दहाड़ ही काफी होती है. आपने सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियोज़ देखी होंगी, जिनमें शेर अन्य जानवरों का शिकार करता नजर आया होगा. जरा सोचिए जब शेर ताकतवर माने जाने वाले जानवरों को भी फाड़कर खा सकता है, तो इंसानों का वो क्या हाल करेगा?
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें एक शेर ने किसी जानवर का नहीं, बल्कि एक इंसान का शिकार किया है. जी हां इंसान का. दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक शख्स गलती से शेर के बाड़े में आ गया था. उसे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वहां शेर मौजूद होगा. जब उसकी नजर शेर पर पड़ी तो उसके हाथ-पांव फूल गए और पसीने छूटने लगे. शेर को देखते ही शख्स ने जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी और बेड़े से बाहर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन जंगल के राजा को शख्स की घुसपैठ वाली हरकत पर गुस्सा आ चुका था. लिहाजा उन्होंने भी शख्स के पीछे भागना शुरू कर दिया.
शख्स को जबड़े में दबा लेता है शेर
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर शख्स के पीछे दौड़ लगा देता है और अपने जबड़े में दबाकर घसीटते हुए दोबारा अपने बेड़े में ले आता है और पटक देता है. इस बीच वहां मौजूद लोग शख्स की मदद के लिए चिल्लाते नजर आते हैं. लेकिन कोई भी शख्स की मदद के लिए बेड़े में नहीं आता. वीडियो के अंत में शेर को शख्स को जबड़े में कसते देखा जा सकता है. अब यह शख्स जिंदा बचा या नहीं, इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
शेर एक खतरनाक जानवर है, जिसके आसपास भटकने से दूसरे खूंखार जानवर भी कतराते नजर आते हैं. जब शेर जंगल के हर जानवर को अपना शिकार बना सकता है तो भला इंसान क्या चीज है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने पोस्ट किया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सहित कई राज्यों में फैल रही आंखों की ये बीमारी, क्या है लक्षण और कारण? कैसे करना है अपना बचाव? जान लें सबकुछ