शेर ने बुजुर्ग शख्स पर हमला कर झाड़ियों में घसीटा... हल्के दिल वाले Video से दूर रहें
Shocking Video: कीपर पर हमला करते शेर के इस खौफनाक वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है. वीडियो में कीपर को झाड़ी में घसीसते हुए, शेर का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है.
![शेर ने बुजुर्ग शख्स पर हमला कर झाड़ियों में घसीटा... हल्के दिल वाले Video से दूर रहें Lion attacks British park owner keeper shocking viral video शेर ने बुजुर्ग शख्स पर हमला कर झाड़ियों में घसीटा... हल्के दिल वाले Video से दूर रहें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/290ac917741bdd534a09a7dda50aa8f91682940153983452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sher Ka Trending Video: इंटरनेट पर जानवरों के हमले से जुड़े तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देख लोग हैरान रह जाते हैं. मगर ये वीडियो अगर इंसानों पर किए गए हमलों के हों तो उन्हें देख यूजर्स की रूह कांप जाती है. ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग कीपर के ऊपर एक शेर अचानक हमला कर देता है. इस वीडियो को देख कोई भी सहम जाएगा.
वायरल वीडियो (Viral Video) में एक बुजुर्ग शख्स को एक बड़े बाड़े के अंदर चलते हुए देखा जा सकता है, जो वहीं मौजूद एक शेर की ओर बढ़ रहा है. थोड़ा आगे बढ़ने के बाद ये शख्स शेर की तरफ पीठ कर लेता है और भागने लगता है. शेर उस बुजुर्ग शख्स पर झपटता है और उसे शिकार की तरह पकड़कर झाड़ियों की तरफ घसीटता है और आंखों से ओझल हो जाता है. जब शेर, बुजुर्ग शख्स पर हमला बोल रहा होता है तो इस दौरान एक महिला की चीखें सुनाई देती हैं, जो मदद के लिए गुहार लगा रही होती है.
वीडियो देखिए:
Terrifying moment lion savagely attacks British park owner pic.twitter.com/s3sPHjAwyx
— Terrifying Nature (@TerrifyingNatur) April 28, 2023
ब्रिटिश पार्क का वीडियो वायरल
वीडियो को टेरिफायिंग नेचर @TerrifyingNatur नाम के पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो पेस्ट करते समय एक कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है कि, "भयानक पल शेर ने ब्रिटिश पार्क के मालिक पर बर्बरता से हमला किया" कैप्शन से जानकारी मिलती है कि ये वीडियो ब्रिटिश पार्क का है, जहां के मालिक पर एक शेर अपने बाड़े के अंदर ही हमला कर देता है. वीडियो में आगे ये जानकारी नहीं दी गई है कि इस बुजुर्ग शख्स की बाद में कैसी हालत है और उसे शेर के हमले से बचाया जा सका कि नहीं.
ये भी पढ़ें: हाथी को केला दिखाकर चिढ़ा रही थी लड़की, गजराज ने गुस्से में कर दिया हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)