(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: जंगल में दहाड़ मारने की कोशिश करता दिखा शेर का बच्चा, वीडियो देख पिघला यूजर्स का दिल
Roar of a Lion: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेर के बच्चे को दहाड़ मारने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जिसने यूजर्स का दिल जीत लिया है.
Trending News: जंगल (Forest) में शेर (Lion) की एक दहाड़ (Roar) ही आधे से ज्यादा जानवरों (Animals) के दिन का चैन और रातों की नींद उड़ा देती है. शेर की दहाड़ (Roar of a Lion) इतनी तेज होती है कि उसे कई किलोमीटर दूर तक साफ-साफ सुना जा सकता है. वहीं जब शेर के बच्चे (Cub) दहाड़ने की कोशिश करते हैं तो किसी प्यारी बिल्ली (Cute Cat) की तरह नजर आते हैं.
एक वयस्क शेर भले ही अपनी एक दहाड़ से जंगल में सन्नाटा फैला सकता है. लेकिन इतनी पावरफुल दहाड़ पाने के लिए उसे अपने बचपन में काफी ट्रेनिंग लेनी पड़ती है. हाल ही में इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो की काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
A mighty roar in progress.. 😊 pic.twitter.com/3mrEtGibkr
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 26, 2022
वीडियो में शेर के बच्चे को बड़ी ही मासूमियत से दहाड़ मारने की कोशिश करते देखा जा रहा है. इस दौरान उसकी मां को भी उसके साथ देखा जा रहा है. फिलहाल शेर के बच्चे की दहाड़ इतनी तेज तो नहीं होती की उसे सुनकर कोई डर जाए, लेकिन उसके इस वीडियो को देख लाखों यूजर्स अपना दिल हारते दिख रहे हैं.
That sound.. 😅 pic.twitter.com/2PBWmECjKB
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 26, 2022
सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. जिन्हें मिलियन्स में व्यूज मिल रहे हैं. वहीं ज्यादतर यूजर्स (Social Media Users) अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स ने शेर को बच्चे (Cub) को क्यूट बताया है तो एक यूजर ने कहा है कि उसे शेरनी का अपने बच्चे को गले लगाना और उसके साथ काफी पसंद आया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: इस टीचर के पढ़ाने का तरीका है निराला, सभी को आ रहा है पसंद