बारिश हुई तो शेरों ने डाल दिया किसान के आंगन में डेरा, छुप-छुपकर यह काम करने लगे लोग
Viral Video: किसान के घर शेरों का पूरा जमावड़ा बरसात के मजे लेता दिखाई दिया. वायरल वीडियो में शेरनी अपने 3 से 4 शावकों के साथ बारिश की ठंडी हवाओं में अठखेलियां कर रही है.
![बारिश हुई तो शेरों ने डाल दिया किसान के आंगन में डेरा, छुप-छुपकर यह काम करने लगे लोग lion entered the house of a farmer along with his family in gir and started enjoying the rain बारिश हुई तो शेरों ने डाल दिया किसान के आंगन में डेरा, छुप-छुपकर यह काम करने लगे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/a6ea23ae1e20d833648462f7ae3da23a1721549852130855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: बरसात का मौसम है, ऐसे में मौसम के मजे न केवल इंसान बल्कि जानवर भी ले रहे हैं. बारिश में कहा जाता है कि ध्यान से रहना चाहिए क्योंकि बारिश के मौसम में खतरनाक रेप्टाइल का रिहायशी इलाकों में आना जाना लगा रहता है. लेकिन इस बार गुजरात के लोगों को सिर्फ रेप्टाइल से ही नहीं बचना है बल्कि शेरों से भी बचना है. जी हां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
घर में घुस कर आराम करने लगे शेर
गुजरात के गिर सोमनाथ में एक किसान के घर शेरों का पूरा जमावड़ा बरसात के मजे लेता दिखाई दिया. वायरल वीडियो में शेरनी अपने 3 से 4 शावकों के साथ बारिश की ठंडी हवाओं में अठखेलियां कर रही है, पास ही में एक बब्बर शेर भी आराम फरमा रहा है. नजारा किसान के घर बने तबेले का है. खुशकिस्मती से तबेले में कोई जानवर मौजूद नहीं था वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. गुजरात के कई जिलों में इन दिनों भारी की बारिश हो रही है. इसके कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है. IMD ने अगले 4 से 5 दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश से जंगली जानवर भी प्रभावित हुए हैं. इसलिए, जंगली जानवर बारिश से बचाव के लिए इंसानी बस्तियों का रुख कर रहे हैं.
देखें वीडियो
Gujarat Farmer Finds Family Of Lions Enjoying Rain In His Courtyard#Gujarat #sasangir pic.twitter.com/ffzREvO9Cd
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) July 20, 2024
पहले भी कई बार दिख चुके ऐसे नजारे
गुजरात के गिर में बब्बर शेरों के लिए सरकार ने क्षेत्र संरक्षित किया हुआ है, जिसके चलते अभ्यारण के आसपास के गांवों में दहशत का माहौल रहता है. कई बार शेरों के झुंड को गांव की गलियों में भी टहलते हुए देखा गया है. ऐसे में शेर कई बार जनहानि भी कर देते हैं. 6 वर्ष पहले गिर क्षेत्र के महुवा रेंज के निकट गुजरडा गांव निवासी रामाभाई डी चुडासमा (35) को शेर उठा ले गया था, वन विभाग के एक कर्मचारी ने मछुआरे को उस इलाके में शेर होने और वहां नहीं जाने की ताकीद की थी, लेकिन उसने बात नहीं मानी. रामभाई ने शराब भी पी रखी थी और उसके पास मछलियां भी थी.
यूजर्स ने जताई चिंता
@sirajnoorani नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो पर यूजर्स ने भी अपनी चिंता जताई. यूजर्स का कहना है कि सरकार को गिर अभ्यारण को लेकर शेर और वहां के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. किसी बड़े हादसे के बाद जागने से अच्छा है पहले ही इसकी ताकीद कर ली जाए.
यह भी पढ़ें: अजीब जिद! पढ़ूंगा तो बस यहीं से, 16 सालों से एक ही कॉलेज का एंट्रेंस दे रहा छात्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)