Lion Human Friendship: वैसे तो शेर को देखकर हर किसी की रूह कांप जाती है. चाहे वह इंसान हो या फिर जानवर, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स की शेर (Lion) के साथ दोस्ती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) की जनता खूब प्यार दे रही है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को देख आपको हैरानी तो जरूर होगी, लेकिन आपको शेर और इंसान का रिश्ता देखकर सुकून भी महसूस होगा. ये वीडियो देखने के बाद हर शख्स यही सोच रहा है कि आखिर शेर की इंसान के साथ ऐसी दोस्ती कैसे हो सकती है?






प्यार (Love) और दोस्ती (Friendship) दो अनमोल अहसास हैं. ये हर किसी के साथ फील नहीं होती. जब दो लोगों में दोस्ती हो जाती है तो रंग, साइज, पैसा, जाति और कई बार प्रजाति का भी फर्क नहीं पड़ता. ऐसा ही इस वीडियो में देखने को मिल रहा. 


शेर और इंसान का खूबसूरत रिश्ता


वायरल वीडियो में आप देख सकत हैं एक खूंखार सा दिखने वाला शेर एक शख्स के गले लग जाता है. ये शेर इस शख्स से मिलकर खूब उत्साहित और खुश है. वीडियो पर लिखा है- 'शेर अपने पुराने दोस्त मिलकर बहुत खुश है.' आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये शख्स भी शेर को बाहें खोलकर मिलता है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Isntagram) पर j.kirankumar1912996 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 27 जून को अपलोड किए गए इस वीडिको कई मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 6.66 लाख से अधिक इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें- Watch: गांव के लड़कों ने नहर में चला दिया ट्रैक्टर, वीडियो देख आपके होश उड़ जाएंगे


ये भी पढ़ें- Viral Video: ये देखिए हमारे देश के Heavy Driver, इनका बस चले तो बीच समंदर में चला दें ट्रक!