Lion walking On Road In Gujarat: गुजरात में बारिश की वजह से तबाही का मंजर देखा जा रहा है. कई जगहों पर जलभराव और जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. सड़क और हाईवे पर बाढ़ आ गई है. सबसे ज्यादा बुरा हाल तो जूनागढ़ का है, जहां सड़कों पर सैलाब बह रहा है. गाड़ियां और मवेशी तिनके की तरह बह रहे हैं. भारी बारिश और जल सैलाब को देखते हुए लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है. गुजरात में भारी बारिश के बीच एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला है. एक ओर जहां लोग भीषण जल के प्रकोप से घबराए हुए हैं तो वहीं सड़कों पर चलने वाले लोगों में खूंखार जानवरों का खौफ पैदा हो गया है.


लोगों में ये खौफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की वजह से पैदा हुआ है. दरअसल इस वीडियो में एक बिज़ी रोड पर जंगल का राजा शेर बेखौफ होकर घूमता हुआ नजर आ रहा है. उसके आसपास से सैकड़ों गाड़ियां गुजर रही हैं. जब लोगों ने सड़क पर शेर को घूमता पाया तो उनके होश उड़ गए. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सड़क पर उन्हें जंगल का राजा शेर दिख जाएगा. इस वीडियो के सामने आने के बाद सड़कों पर लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हर कोई यह सोच रहा है कि आखिर शेर ने जंगल से रिहायशी इलाकों तक का सफर कैसे इतनी आसानी से कर लिया? किसी की इसपर नजर क्यों नहीं पड़ी? 



फ्लाईओवर पर घूमता दिखा 'शेर'


वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर एक बिज़ी फ्लाईओवर पर घूम रहा है. जबकि उसके पास से सैकड़ों गाड़ियां गुजर रही है. बीच रास्ते में जब कुछ लोगों ने शेर को टहलते पाया, तो तुरंत इसकी वीडियो बना ली. हालांकि शेर ने किसी पर हमला नहीं किया. वो बस शांति से सड़क की सैर कर रहा था. लेकिन फिर भी खूंखार जानवर का लोगों के बीच इस कदर खुलेआम घूमना चिंता का विषय है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी खतरनाक जानवर को यूं खुलेआम लोगों के बीच घूमते देखा गया हो, इससे पहले भी तेंदुए, मगरमच्छ जैसे हमलावर जानवर रिहायशी इलाकों में कई बार घूमते नजर आए हैं. 


ये भी पढ़ें: बगल में खड़ा था चीता...फिर भी बेखौफ होकर घास खाता रहा हिरण, भागने की भी नहीं की कोशिश, Video देख दंग रह जाएंगे आप