VIDEO: आराम कर रहा था तेंदुआ, तभी अचानक आ गया 'शेर', दोनों में हुई भिड़ंत, देखिए फिर कौन जीता...
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ बेफिक्र होकर आराम फरमा रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसे किसी भी बात का भय नहीं है. तेंदुए को सोता देख वहां एक खूंखार जानवर दबे पांव आ जाता है.
Lion Leopard Fight Video Viral: शेर और तेंदुए दोनों ही ऐसे खूंखार जानवर हैं, जो अपने शिकारी को बेरहमी से फाड़कर मौत के घाट उतार देते हैं. इन दोनों के चंगुल से बच पाना छोटे और कम ताकतवर जानवरों के बस की बात नहीं है. अगर वो एक बार इनके पंजे का शिकार हो गए तो मतलब अब उन्हें दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकती. आपने ऐसे कई किस्से सुने और देखे होंगे. मगर तब क्या हो, जब शेर और तेंदुआ दोनों ही खूंखार जानवर की आपस में टक्कर हो जाए? दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर और तेंदुए का आमना-सामना हो गया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ बेफिक्र होकर आराम फरमा रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसे इस समय किसी भी बात का भय नहीं है. तेंदुए को सोता देख वहां एक खूंखार जानवर दबे पांव आ जाता है, जिसका नाम 'शेर' है. वही शेर जिससे जंगल का हर जानवर थर-थर कांपता है. अब सोचिए तेंदुए को इस बात की खबर तक नहीं है कि उसके सामने जंगल का राजा शेर खड़ा है, जो एक मौके की तलाश में है.
शेर ने तेंदुए पर बोला हमला
शेर जब तेंदुए को सोता हुआ पाता है तो उसका काम और आसान हो जाता है. क्योंकि उसे अब शिकार करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत ही नहीं है. बस यही सोचकर वो तेंदुए पर हमला बोल देता है. लेकिन अपने ऊपर हमला होने से ठीक एक सेकंड पहले ही तेंदुए की आंखें खुल जाती है और दोनों ही एक दूसरे पर गुर्राने लगते हैं. फिर दोनों में गुर्राने का सिलसिला कुछ सेकंड तक चलता है. जिसके बाद तेंदुआ मैदान छोड़कर भाग जाता है. क्योंकि उसे कहीं न कहीं यह लगने लगता है कि शेर से वो किसी भी हाल में नहीं जीत पाएगा. हालांकि शेर भी उसे जाने नहीं देना चाहता. इसलिए वो उसका पीछा करता है. अब आगे क्या हुआ, इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि वीडियो यही समाप्त हो जाती है.
ये भी पढ़ें: शार्क के जबड़ों में फंसा था शख्स, फिर पानी में आया ये 'फरिश्ता' और बच गई जान!