Viral Video: सोती हुई शेरनी को छेड़ना शेर को पड़ा भारी, जंगल के राजा को याद दिला दी नानी
Viral Lion Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक सोती हुई शेरनी को एक शेर चिढ़ाता है जिसके बदले शेरनी का गुस्से वाला रिएक्शन आता है जिसे शेर कभी नहीं भूल पाएगा.
![Viral Video: सोती हुई शेरनी को छेड़ना शेर को पड़ा भारी, जंगल के राजा को याद दिला दी नानी Lion teases lioness who is sleeping got angry and attack on lion viral video on social media Viral Video: सोती हुई शेरनी को छेड़ना शेर को पड़ा भारी, जंगल के राजा को याद दिला दी नानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/4183702ea23ee00a7b34b7787ee2cfab1663242674812452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Sher Sherni Ka Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन इस राजा पर अक्सर शेरनी को भारी पड़ते देखा गया है. ऐसा कहा जाता है कि जैसे घर में बीवी के आगे शौहर की नहीं चलती वैसे ही जंगल में शेरनी के आगे शेर भी भीगी बिल्ली बन जाता है.
शेरनी जंगल में शिकार करने के साथ ही साथ अपने शावकों का भी ख्याल रखती है जिसकी वजह से वो शेरों से ज्यादा सोने की भी हकदार होती हैं. अब उनकी नींद में कोई खलल पैदा करेगा तो उसको उसका परिणाम तो भुगतना ही पड़ेगा जैसे इस वीडियो में शेर को भुगतना पड़ा. शेरनी वीडियो में आराम से सोती नजर आती है, लेकिन शेर को जाने क्या सूझती है और उसको जाकर छेड़ देता है.
पहले आप वीडियो देखिए:
هكذا يمزح الاسد 😍 pic.twitter.com/32x79mqi6O
— عالم الحيوان (@bkbuc) August 13, 2022
शेर को मिला सबक
देखा आपने कैसे शेर के छेड़ते ही शेरनी गुस्से से आग बबूला हो जाती है और शेर पर ही हमला कर देती है. बेचारा शेर अचानक हुए हमले से भौचक्का रह जाता है और सोच रहा होगा कि किस घड़ी में वो शेरनी को जगाने चला गया था. शेरनी के हमले से घबराए शेर को देखकर ऐसा लगता कि वो जिंदगी में दोबारा कभी ऐसी गलती करने की भूल नहीं करेगा.
वायरल हुआ वीडियो
इस शेर शेरनी के वीडियो को ट्विटर पर 'bkbuc' नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ एक कैप्शन भी दिया हुआ है जिसमें लिखा है कि, "दिस इज़ द लायन जोक्स" इस वीडियो को ट्विटर पर 151k से अधिक बार देखा जा चुका है जबकि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है जिसकी वजह से ये वीडियो वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें:
Shocking Video: मछली को मगरमच्छ ने पहले जमीन पर पटका, फिर कच्चा चबा गया
Funny Video: बंदर ने निकाली टाइगर की हेकड़ी, पूंछ और कान खींच-खींचकर जीना कर दिया दूभर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)