Trending Sher Sherni Ka Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन इस राजा पर अक्सर शेरनी को भारी पड़ते देखा गया है. ऐसा कहा जाता है कि जैसे घर में बीवी के आगे शौहर की नहीं चलती वैसे ही जंगल में शेरनी के आगे शेर भी भीगी बिल्ली बन जाता है.


शेरनी जंगल में शिकार करने के साथ ही साथ अपने शावकों का भी ख्याल रखती है जिसकी वजह से वो शेरों से ज्यादा सोने की भी हकदार होती हैं. अब उनकी नींद में कोई खलल पैदा करेगा तो उसको उसका परिणाम तो भुगतना ही पड़ेगा जैसे इस वीडियो में शेर को भुगतना पड़ा. शेरनी वीडियो में आराम से सोती नजर आती है, लेकिन शेर को जाने क्या सूझती है और उसको जाकर छेड़ देता है.


पहले आप वीडियो देखिए:


 






शेर को मिला सबक


देखा आपने कैसे शेर के छेड़ते ही शेरनी गुस्से से आग बबूला हो जाती है और शेर पर ही हमला कर देती है. बेचारा शेर अचानक हुए हमले से भौचक्का रह जाता है और सोच रहा होगा कि किस घड़ी में वो शेरनी को जगाने चला गया था. शेरनी के हमले से घबराए शेर को देखकर ऐसा लगता कि वो जिंदगी में दोबारा कभी ऐसी गलती करने की भूल नहीं करेगा.


वायरल हुआ वीडियो


इस शेर शेरनी के वीडियो को ट्विटर पर 'bkbuc' नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ एक कैप्शन भी दिया हुआ है जिसमें लिखा है कि, "दिस इज़ द लायन जोक्स" इस वीडियो को ट्विटर पर 151k से अधिक बार देखा जा चुका है जबकि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है जिसकी वजह से ये वीडियो वायरल हो गया है.


ये भी पढ़ें:


Shocking Video: मछली को मगरमच्छ ने पहले जमीन पर पटका, फिर कच्चा चबा गया


Funny Video: बंदर ने निकाली टाइगर की हेकड़ी, पूंछ और कान खींच-खींचकर जीना कर दिया दूभर