Crocodile Viral Video: अक्सर लोगों को वाइल्ड लाइफ (Wild Life) को नजदीक से देखने के लिए जंगल सफारी (Jungle Safari) का मजा लेते देखा जाता है. वहीं जो लोग अपनी लाइफ में ज्यादा बिजी होते हैं. वह सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्ड लाइफ को एक्सप्लोर करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) सामने आई है. इसमें एक शेर (Lion) को विशालकाय मगरमच्छ (Crocodile) का शिकार करते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर इससे पहले ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहे हैं, जिनमें तेंदुए को मगरमच्छ का शिकार कर उन्हें अपने साथ ले जाते हैं. फिलहाल जंगलों में रहने वाली बड़ी बिल्लियां बड़े से बड़े शिकार को मार गिराने का हुनर रखती हैं. इन सभी में शेर सबसे ज्यादा खतरनाक और ताकतवर होते हैं.
हाल ही में सामने आई वीडियो में एक मगरमच्छ को तालाब के पास शेर के झुंड के बीच फंसे देखा जा रहा है. इस दौरान दल का राजा शेर बिना डरे विशालकाय मगरमच्छ के एक पैर को अपने मुंह में दबा कर उसे पीछे की ओर खींचते देखा जा रहा है. इस पर मगरमच्छ असहाय बना सिर्फ देखता ही रह जाता है.
अपनी जान बचाने के लिए जहां मगरमच्छ (Crocodile) अपने मुंह को पीछे झटक कर शेर (Lion) को हटाता है. वहीं अगले ही पल शेर एक बार फिर से मगरमच्छ पर हमला करते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो देख यूजर्स दंग रह गए हैं. वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्ड लाइफ कल्चर नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 8 लाख व्यूज और 16 हजार लाइक्स मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
कहां से आते हैं ऐसे जुगाड़ू लोग..? यूपी बस ड्राइवर ने बोतल से बना दिया वाइपर, Video वायरल