जंगल के राजा शेर को आमतौर पर आपने शिकार करते हुए या दहाड़ते हुए देखा होगा. लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लाए हैं उसमें शेर दहाड़ने की जगह आराम फरमाता हुआ नजर आ रहा है. खास बात ये है कि शेर अकेला नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ आराम फरमाता हुआ दिखता है. इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि शेर जमीन पर नहीं बल्कि पेड़ पर सो रहा होता है. पेड़ पर सोते शेर के वीडियो को लोगों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है. नेटिजन्स वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. 


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक जंगल नजर आता है. जंगल में हाथी और शेर दोनों दिख रहे हैं. हाथी जमीन पर होता है तो शेर पेड़ पर आराम फरमा रहा होता है. वीडियो में शेर अकेला नहीं बल्कि पूरी फैमिली के साथ आराम कर रहा होता है. वीडियो को देखकर लगता है कि शेर दोपहर की मीठी नींद का लुत्फ उठा रहा है. वीडियो में पेड़ पर शेर और उसका पूरा परिवार लेटा हुआ नजर आता है. हालांकि वीडियो में ये नहीं दिखाया गया है कि शेर पेड़ पर कैसे चढ़ा हैं. 


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






बता दें कि वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 'ये इनका फैमिली ट्री है'. वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक 22 हजार से ज्यादा बार वीडियो को देखा जा चुका हैं. वहीं हजारों लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


खाना खिलाते वक्त मां के हाथ से गिरा खाना, गुस्से से लाल हुआ छोटा बच्चा, मजेदार रिएक्शन देख दिल हो जाएगा खुश


वीडियो बनाते हुए वीडियोग्राफर ने अनोखे अंदाज में की चोरी, इस खास चीज को चुराने के लिए लगाया शानदार दिमाग