क्या 8 करोड़ से ज्यादा का था वो टिश्यू पेपर, जिससे मेसी ने आंसू पोंछे? सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
Lionel Messi: लियोनेल मेसी फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को छोड़ते समय काफी भावुक हुए थे. जिस दौरान उन्होंने एक टिश्यू पेपर से अपने आंसू पोछे थे. जिसकी कीमत एक मिलियन डॉलर रखी गई है. जिसे देख हर कोई दंग है.
Lionel Messi: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल (FIFA WC 2022 Final) में अर्जेंटीना (Argentina) ने फ्रांस को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देकर चैंपियन का खिताब हासिल किया. इस दौरान अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के प्रदर्शन को देख हर कोई उनका फैन हो गया. फिलहाल मेसी फुटबॉल जगत के कुछ बड़े दिग्गज नामों में से हैं, जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है.
इसके साथ ही लियोनेल मेसी की गिनती दुनिया के उन अमीर खिलाड़ियों में होती है. जिनके खेल की नहीं बल्की एक-एक बूंद आंसू की भी दुनिया दीवानी होती है. दरअसल लियोनेल मेसी ने बीते साल अगस्त में अपने फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को एक लंबे समय बाद छोड़ा था. जिस वक्त वह काफी भावुक नजर आए और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
Por si ocupan…
— ZEL (@Mariazelzel) August 18, 2021
En internet se vende en un millón de dólares el pañuelo que uso Messi en su despedida. 💰 pic.twitter.com/c0gfTohsnl
इस दौरान उनकी पत्नी ने उन्हें आंसू पोंछने के लिए उन्हें टिश्यू पेपर दिया था. इस टिश्यू पेपर का इस्तेमाल लियोनेल मेसी ने अपने आंसू और नाक पोंछने के लिए किया था. उस वक्त उन्हें इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि सिर्फ आंशू पोंछ लेने से ही उस एक टिश्यू की कीमत करोड़ों रुपए तक पहुंच जाएगी.
View this post on Instagram
दरअसल उस बार्सिलोना क्लब को छोड़ने की लियोनेल मेसी की अनाउंसमेंट के लिए जिस प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. वहां मौजूद मेसी के एक फैन ने उस टिश्यू पेपर को कलेक्ट कर लिया था. जानकारी के अनुसार वेबसाइट Mercado Libre पर मेसी के एक फैंस ने उनके आंसू पोंछने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला टिश्यू पेपर की कीमत एक मिलियन डॉलर करीब 8 करोड़ रुपए रखी थी.
Tear-soaked tissue used by Lionel Messi during Barcelona farewell up for sale at $1 million.#LionelMessi #Messi #Barcelona #BarcelonaSC #football #SportsNews pic.twitter.com/BRoSOABD7g
— Intrigd (@Intrigd_) August 20, 2021
The tear-stained tissue of #LionelMessi has been placed for sale worth $1 million. #Messi used this tissue when he broke down during the press conference confirming his exit from #FCBarcelona#leomessi #barcelona #kabul #11thHour #psg #PSGxMESSI #160millionPKR pic.twitter.com/j3TLaExpTe
— Rava.pk (@ravapk) August 17, 2021
यह भी पढ़ेंः Video: सड़क पर दो लोगों ने ऐसा डांस किया कि जिसने देखा उसका दिल खुश हो गया