Lionel Messi: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल (FIFA WC 2022 Final) में अर्जेंटीना (Argentina) ने फ्रांस को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देकर चैंपियन का खिताब हासिल किया. इस दौरान अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के प्रदर्शन को देख हर कोई उनका फैन हो गया. फिलहाल मेसी फुटबॉल जगत के कुछ बड़े दिग्गज नामों में से हैं, जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है.


इसके साथ ही लियोनेल मेसी की गिनती दुनिया के उन अमीर खिलाड़ियों में होती है. जिनके खेल की नहीं बल्की एक-एक बूंद आंसू की भी दुनिया दीवानी होती है. दरअसल लियोनेल मेसी ने बीते साल अगस्त में अपने फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को एक लंबे समय बाद छोड़ा था. जिस वक्त वह काफी भावुक नजर आए और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.






इस दौरान उनकी पत्नी ने उन्हें आंसू पोंछने के लिए उन्हें टिश्यू पेपर दिया था. इस टिश्यू पेपर का इस्तेमाल लियोनेल मेसी ने अपने आंसू और नाक पोंछने के लिए किया था. उस वक्त उन्हें इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि सिर्फ आंशू पोंछ लेने से ही उस एक टिश्यू की कीमत करोड़ों रुपए तक पहुंच जाएगी.






दरअसल उस बार्सिलोना क्लब को छोड़ने की लियोनेल मेसी की अनाउंसमेंट के लिए जिस प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. वहां मौजूद मेसी के एक फैन ने उस टिश्यू पेपर को कलेक्ट कर लिया था. जानकारी के अनुसार वेबसाइट Mercado Libre पर मेसी के एक फैंस ने उनके आंसू पोंछने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला टिश्यू पेपर की कीमत एक मिलियन डॉलर करीब 8 करोड़ रुपए रखी थी.






 






यह भी पढ़ेंः Video: सड़क पर दो लोगों ने ऐसा डांस किया कि जिसने देखा उसका दिल खुश हो गया