शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, इसकी एक दहाड़ ही जंगल में डर कायम करने के साथ ही दूसरे जंगली जानवरों की रूह को कंपाने के लिए काफी होती है. शेर के अलावा बाघ, चीता और तेंदुओं को जंगल में शिकार करते देखा जाता है, जो की शिकार में शेर के लिए तगड़ा कॉम्पटिशन पैदा कर देते हैं. इस कारण कई बार देखा गया है कि शेर इन खतरनाक जंगली जानवरों को भी मारकर खा जाते हैं या फिर लड़ाई में हराकर अपने इलाके से बाहर भेज देते हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेरनी को बीच जंगल में तेंदुए से टक्कर लेते देखा जा रहा है, जिसे देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. वहीं वीडियो में तेंदुए को शेरनी से अपनी जान बचाकर भागते देखा जा रहा है. आमतौर पर देखा गया है कि शेर जमीन पर रह कर ही शिकार करते हैं और पेड़ पर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं चढ़ पाते हैं. फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में शेरनी को पेड़ पर काफी ऊपर तक चढ़ते देखा जा रहा है.
वायरल हो रही क्लिप में एक तेंदुए को देखा जा सकता है, जो कि शिकार करने के तुरंत बाद ही उसे पेड़ के सबसे टॉप पर लेकर जाकर आराम से खाता है. इसी दौरान वीडियो में एक शेरनी को देखा जा रहा है, जिसे की तेंदुए की उपस्थिति का पता चल जाता है और वह उसे सबक सीखाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाती है. वीडियो में तेंदुए को शेरनी से अपनी जान बचाते देखा जा सकता है.
वीडियो में देखा जा रहा है कि पेड़ के तने पर भार बढ़ने के कारण वह टूट जाता है, जिसके कारण शेरनी और तेंदुआ धड़ाम से जमीन पर गिर जाते हैं. जमीन पर गिरने के साथ ही तेंदुआ तेजी से दुम दबाकर भाग जाता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, वीडियो को देख हर कोई काफी हैरान हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः
अनोखी है ये कार! इसके ऊपर उतर सकता है हेलीकॉप्टर, स्वमिंग पूल सहित कई सविधाएं मौजूद
स्टंट के चक्कर में छत से नीचे गिरा शख्स, बिना सेफ्टी के पड़ा भारी