दक्षिण अफ्रीका के सेरोनडेला सफारी का एक वीडियो वायरल है जिसमें एक शेरनी अपने शावक को भूखे लकड़बग्घों के झुंड से बचा रही है और साथ में भोजन के लिए  लकड़बग्घों के झुंड से भिड़ती दिखाई दे रही है.यह मुठभेड़ इतनी खतरनाक है कि इसे देखकर आप का दिल दहल जाएगा. बेनजी सोल्म्स नामक सफारी के एक गाइड ने इस घटना को अपनी आखों से देखा और इसे लेटेस्ट साइटिंग Latest sighting के साथ शेयर किया. यह सब शुरू हुआ दो तेंदुओं से जो एक इंपाला का शिकार कर उसे खा रहे थे इतने में शेरनी और उसके शावक वहां पहुंच जाते हैं इसके बाद तेंदुओं को अपना शिकार शेरनी और उसके शावकों को देने पर मजबूर होना पड़ता है.


बेनजी ने अपनी सफारी जीप से इस घटना का यह वीडियो बनाया और इसे latest sightings के साथ शेयर किया.वीडियो में देखा जा सकता है कि दो तेंदुए एक इंपाला का शिकार कर उसे खाने में लगे हैं जिसे शेरनी और उसके शावक देख लेते हैं. इंपाला को खाने के लिए शेरनी अपने शावकों के साथ उन दो तेंदुओं से भिड़ जाती है जिसे वे सफलता पूर्वक तेंदुओं से छीन भी लेते हैं और बड़ी आसानी से पेड़ पर चढ़ जाते हैं. इतने में कुछ भूखे लकड़बग्घों का झुंड वहां आ पहुंचता है जो नीचे से शेरनी के परिवार को मांस खाते हुए देखकर लार टपकाता है और शेरनी अपने शावकों के साथ इस बात से अंजान रहती है कि नीचे लकड़बग्घे आ पहुंचे हैं. 


देखें वीडियो



जैसे ही शावक की नजर उन लकड़बग्घों पर पड़ती है वो पेड़ से नीचे लकड़बग्घों का सामना करने के लिए कूद पड़ता है जैसा कि वीडियो में दिखाई पड़ रहा है.पेड़ से छलांग लगाने के बाद शावक को महसूस होता है कि उसने लकड़बग्घों के झुंड में छलांग लगा कर गलती कर दी है. बेनजी सोल्म्स बताते हैं कि उस वक्त शावक बहुत डरा हुआ महसूस कर रहा था. इतने में शेरनी की नजर अपने शावक पर पड़ती है और वो भी पेड़ से कूद कर लकड़बग्घों के सामने डट कर खड़ी हो जाती है और यह काम भी कर जाता है. लकड़बग्घों का ध्यान शावक से हट कर मृत पड़े इंपाला की तरफ चला जाता है. लकड़बग्घे इंपाला के मांस पर टूट पड़ते हैं और शेरनी अपने शावक को लेकर दूर झाड़ियों में चली जाती है और इस तरह से वो बहादुरी के साथ अपने शावक को मौत के मुंह से खींच लाती है.


वीडियो को कई लोगों ने देखा है और शेयर किया है. लोग इस पर अपना अपना मत दे रहे हैं और शेरनी की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,"मां अपने शावक को बचाने के लिए मांस का भुगतान  कर रही है." एक अन्य यूजर ने लिखा,"शावक की खातिर मां का बलिदान देना उचित था."


यह भी पढ़ें: 'मौत के कुएं' में खतरनाक स्टंट, जान पर खेलकर दिखाई कलाबाजी, Video देख कांप जाएगी रूह