Lioness Protects Baby Antelope: शेर और शेरनियों को जंगल का सबसे ताकतवार जानवर माना जाता है. जितना पॉवरफुल एक शेर होता है, उतना ही पॉवरफुल शेरनी भी होती है. शेर हो चाहे शेरनी, दोनों ही अपने हाथ से शिकारी को जाने नहीं देते. अब तक आपने सिर्फ शेरनियों को जंगल के अन्य जानवरों पर हमला बोलते हुए देखा होगा. मगर क्या आपने कभी उनको किसी दूसरे जानवर के बच्चों की देखभाल करते हुए देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको कुछ ऐसा ही खूबसूरत नजारा दिखाने वाले हैं, जिसको देखकर आप भी कहेंगे कि शेरनी इतनी क्रूर भी नहीं होती.


दरअसल यूट्यूब पर डाली गई वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेरनी जंगल में घूम रही है. जंगल में घूमते वक्त उसकी नजर एक बेबी एंटेलोप पर पड़ती है. बेबी एंटेलोप को देखते ही शेरनी उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगा देती है. पहले तो ऐसा लगा कि शेरनी शायद उसका शिकार कर लेगी. हालांकि शेरनी ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया. उसने एंटेलोप का पीछा जरूर किया, लेकिन उसपर हमला नहीं किया. शेरनी बेबी एंटेलोप को प्यार करते दिखाई दी. जबकि बेबी एंटेलोप उससे डरता दिखाई दे रहा था. 


शेरनी ने मां की तरह रखा बेबी एंटेलोप का ख्याल


शेरनी को बेबी एंटेलोप इतना पसंद आया कि उसने उसे मां की तरह प्रोटेक्ट करना और प्यार करना शुरू कर दिया. जब शेरनी एंटेलोप के साथ कुछ अच्छा वक्त गुजार रही थी, तभी वहां एक शेर आ जाता है, जो एंटेलोप का शिकार करना चाहता है. जैसे ही शेर दौड़कर एंटेलोप के पास आता है, ठीक तभी शेरनी उसके रास्ते में आ जाती है और बेबी एंटेलोप को बचा लेती है. शेरनी के रास्ते में आने के बाद शेर भी कुछ नहीं कर पाता और शांत हो जाता है. 



ये वीडियो यह साबित करती है कि कभी-कभी खूंखार जानवरों का दिल भी अन्य जानवरों के बच्चों के लिए पिघल जाता है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी जानवर ने किसी दूसरे जानवर के बच्चे की सुरक्षा की है, इससे पहले भी कई जानवर इस तरह की करुणा का प्रदर्शन कर चुके हैं.   


ये भी पढ़ें: खाली पेट 'लहसुन' खाने से शरीर को मिलतें हैं ये फायदे, मगर इन लोगों को नहीं खाना चाहिए