(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गड्ढे में गिरे शावकों को बचाने पहुंची शेरनी, दिल छू लेगा मां की ममता का वीडियो
मां किसी की भी हो मां ही होती है. इसी कहानी को बयां करता हुआ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल है. वीडियो में शेरनी अपने बच्चों को गड्ढे से बाहर निकालती हुई नजर आती है.
मां इंसान की हो या जानवर की मां की ममता एक जैसी ही होती है. वो हमेशा अपने बच्चे के बचाव के लिए उसके सामने खड़ी हो जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर मां की ममता को दिखाने वाला एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में शेरनी अपने बच्चों को गड्ढे से बचाती हुई नजर आती है. वो बड़े प्यार से एक-एक कर अपने सभी बच्चों को गड्ढे से निकालकर सुरक्षित जमीन पर ले जाती है. वीडियो में शेरनी की ममता देखकर नेटिजंस भी भावुक हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में 'मां तो मां होती है' लिख रहे हैं.
कुछ दिनों पहले ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जो अब वायरल हो चुका है. वीडियो में शेरनी का काम देखते ही बनता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी ऊपर खड़ी हुई है. उसके दो बच्चे खेलते-खेलते नीचे बने गड्ढे में पहुंच जाते हैं. गड्ढे की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण बच्चे ऊपर नहीं चढ़ पाते. कोशिश करते हैं लेकिन असफल हो जाते हैं. वहीं ऊपर खड़ी शेरनी ये देख रही होती है. जब बच्चे नहीं चढ़ पाते हैं तो शेरनी खुद नीचे आकर उन्हें मुंह में दबाकर एक-एक कर ऊपर रख देती है. आप भी देखिए शेरनी की ममता का ये वीडियो.
देखें वीडियो:
Whenever you are down, have faith in your mother💕 pic.twitter.com/7QJeowR1c4
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 27, 2022
सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद से ही वीडियो वायरल है. लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ 'मां तो मां होती है' लिख रहे हैं तो कुछ मां की कुर्बानी का जिक्र कर इमोशनल हो रहे हैं. बता दें कि वीडियो को अब तक 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. वहीं हजारों लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
बाघिनों की लड़ाई के बीच फंसा तेंदुआ, डर के मारे 12 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा
पेड़ पर अंडों को बचाने के लिए कोबरा से भिड़ी चिड़िया, इस तरीके को अपनाकर उसे भगाया