Video: खेत में काम कर रहे किसान के पास पहुंच गया शेरों का दल, होश उड़ा देगा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें गुजरात के एक खेत में शेरनियों को आराम फरमाते और टहलते देखा जा रहा है. इस दौरान किसान भी खेत में मौजूद नजर आ रहा है.
Lion Viral Video: शेरों को जंगल का राजा कहा जाता है. जंगल के अंदर उनकी दहाड़ बड़े से बड़े जानवर के पसीने छुड़ा देती है. वहीं उसकी ताकत के आगे जंगल का काई भी ताकतवर जानवर नहीं टिक पाता है. ऐसे में कोई भी जानवर शेरों से भिड़ने और उन्हें चुनौती देने की हिम्मत नहीं करता है. हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.
वायरल हो रही वीडियो में शेरों के एक दल को जंगल से निकलकर इंसानी बस्ती के आस-पास देखा जा रहा है. दरअसल जनसंख्या बढ़ने और शहरीकरण के कारण लगातार जंगलों को काटे जाने के साथ ही इंसानी बस्तियों का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कारण जंगली जानवरों को कई बार इंसानी बस्तियों के आस-पास देखा जाता है.
Another day in Gujarat,India. pic.twitter.com/QGeGTswN1X
— Susanta Nanda (@susantananda3) November 27, 2022
खेत में नजर आई शेरनियां
वायरल हो रही वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि यह वीडियो गुजरात के गिर का है. गुजरात के गिर में अक्सर शेरों को जंगल से निकलकर इंसानी बस्तियों के आस-पास टहलते और शिकार की फिराक में देखा जाता है. वायरल हो रही वीडियो में दो शेरनियां खेत में नजर आ रही हैं. जिनके सामने एक किसान भी खड़ा दिखाई दे रहा है.
वीडियो हो रही वायरल
हैरानी की बात यह है कि इन शेरों को इंसानी उपस्थिति की आदत हो गई है. ऐसे में वह इंसानों पर हमला नहीं करते हैं. वीडियो में भी हमें यहीं दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर किसी भी प्रकार उस किसान पर हमला नहीं कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: पेट्रोल भरवाने की जल्दबाजी में हवा में उछाल दी बाइक