Trending Lion Video: चीन से रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सर्कस के दो शेरों को एक लाइव शो के दौरान पिंजड़ा तोड़कर भागते हुए देखा गया है. शेरों के पिंजड़े से बाहर आते ही वहां मौजूद दर्शकों के बीच दहशत फैल गई. शेरों को पिंजड़े में लाइव परफॉर्मेंस करते देखने आए कुछ लोग, अगले ही पल जान बचाने के लिए खुद भागकर पिंजड़े के अंदर पहुंच जाते हैं. ऐसा मंजर शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.
ये घटना हेनान प्रांत के लुओयांग की है, जहां सर्कस में खेल दिखाने वाले दो शेर एक दरवाजा धकेलकर बाहर कूद गए. जिसके बाद वहां मौजूद अधिकतर लोग डर के मारे भाग खड़े हुए. हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रशिक्षक और ब्रीडर्स ने थोड़ी देर बाद ही दोनों शेरों पर काबू पा लिया और दोनों को पकड़ लिया था. इस भयानक घटना के बाद सर्कस को अपने इस शो को कैंसल करने का आदेश दिया गया. इस घटना में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है.
पहले आप ये वीडियो देखिए:
क्या हुआ आगे...
वीडियो में आपने देखा कि कैसे शेरों के अपने पिंजड़े से बाहर आते ही दर्शकों में चीख पुकार मच गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने लोकल मीडिया को बताया कि रिंग का दरवाजा ठीक से बंद नहीं था, जिसकी वजह से शेर वहां से भाग निकले. सर्कस से भागने के बाद इन शेरों को बाहर सड़कों पर भटकते हुए देखा गया, जिसके बाद वहां भी लोग भाग खड़े हुए. हालांकि एक घंटे के भीतर ही दोनों शेरों को बंदी बनाकर वापस पिंजरे में बंद कर दिया गया.
लोगों के आए ये रिएक्शन
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एनिमल राइट्स कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ सोशल मीडिया यूजर्स की भी गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं आईं हैं. ब्रिटेन की एक एनिमल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन, रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, "हम नहीं मानते कि जानवरों को सर्कस जीवन की शर्तों के अधीन किया जाना चाहिए. यह लगातार यात्रा, तंग परिवहन, छोटे अस्थायी आवास, खराब प्रशिक्षण और प्रदर्शन के कारण है" आपके क्या विचार हैं इस बारे में, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
ये भी पढ़ें: कभी देखा है कुत्ते को लॉन की घास काटते हुए...?